×

Raebareli News: पहले प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार, फिर लगा लिया फांसी प्रेम में

Raebareli News: सुसाइड नोट में किया दावा कि पांच साल से उसका इश्क था जिसे एक दिन पहले ही प्रेमिका ने ठुकरा दिया।

Narendra Singh
Published on: 28 Jun 2023 3:40 PM IST
Raebareli News: पहले प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार, फिर लगा लिया फांसी प्रेम में
X
Suicide Case, Raebareli

Raebareli News: रायबरेली में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को बेवफा ठहराकर फांसी के फंदे पर झूल गया। प्रेमी ने प्रेमिका की बेवफाई साबित करने के लिए अपने मोबाइल की एक-एक सेटिंग और पासवर्ड सुसाइड नोट में अंकित किया है। प्रेमी का दावा है कि उसका अपनी प्रेमिका से पांच साल पुराना इश्क है जिसे उसने एक दिन पहले नकार दिया। पांच साल पुराने इश्क को साबित करने के लिए उसने मोबाइल के एप में सुरक्षित सुबूतों तक पहुंचने के लिए पूरी सेटिंग सुसाइड नोट में बयान की है। प्रेमी ने सुसाइड नोट में दावा किया कि पांच साल से उसका इश्क था जिसे एक दिन पहले ही प्रेमिका ने ठुकरा दिया।

मामला मिल एरिया थाना इलाके संदिराम गांव का है। यहां का रहने वाला 26 वर्षीय धीरज गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था। बीती रात परिजनों के साथ ही वह भी अपने कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब देर तक अपने कमरे से नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई। कमरे में झांक कर देखा गया तो धीरज फांसी के फंदे पर झूल रहा था। परिजनों ने उसके शरीर को गर्म जानकर फंदे से उतारा लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थीं। धीरज की जेब तलाशी गई तो उसमें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में धीरज ने आत्महत्या का कारण अपनी प्रेमिका को बताते हुए खुद के घर वालों को क्लीन चिट दिया है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह का कहना है कि सुसाइड नोट बरामद हुई है जिसको लेकर जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। बाकी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story