TRENDING TAGS :
Raebareli News: नदवा कालेज के नाजिर मौलाना जाफर मसूद का सड़क हादसे में निधन, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, साथी घायल
Raebareli News: लखनऊ के नदवा कालेज के नाजिर मौलाना जाफर मसूद का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। रतापुर के छजलापुर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक रोक कर मफलर सही कर रहे मौलाना को जोरदार टक्कर मार दी।
Raebareli News: लखनऊ के नदवा कालेज के नाजिर मौलाना जाफर मसूद का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। रतापुर के छजलापुर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक रोक कर मफलर सही कर रहे मौलाना को जोरदार टक्कर मार दी। मौलाना के साथ बाइक पर सवार ऐवाने फरीदी के स्टाफ अब्दुल कादिर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। मौलाना के शरीर को मार्चुरी भिजवा कर जांच की जा रही है। अब्दुल कादिर को अस्पताल भिजवा दिया गया है।
रायबरेली लखनऊ प्रयागराज N H 30 मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे के दौरान लखनऊ के नदवा कॉलेज में नाज़िर के पद पर तैनात मौलाना जाफ़र मसूद का निधन हो गया है। वहीं मौलाना के साथ बाइक पर सवार कहारों के अड्डे पर स्थित मुसाफिरखाना ऐवाने फरीदी के कर्मचारी अब्दुल कादिर गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं। मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के छजलापुर के पास का है। यहां बाइक से जा रहे मौलाना सड़क किनारे खड़े होकर अपना मफलर ठीक कर रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे मौलाना ज़ाफर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अब्दुल कादिर गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हो गये। उधर टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार गया जबकि कार को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है।
ईएमओ , जिला अस्पताल डॉक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में दो लोग लाए गए थे जिसमें एक लोग की मौत हो चुकी थी और दूसरे का इलाज किया जा रहा है। जिनकी मौत हुई उनको मर्चुरी में रख दिया गया है। वहीं कुछ देर बाद अस्पताल पहुंचे घर के लोगों ने कहा कि हमें पोस्टमार्टम नहीं कराना है और डेड बाडी को लेकर चले गए।