TRENDING TAGS :
Raebareli News : महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर, मुख्य सचिव ने रायबरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लिया निर्माण कार्यों का जायजा
Raebareli News : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली - प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया।
Raebareli News : महाकुंभ-2025 के आयोजन को लेकर जनपद में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा लगातार चल रही है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आज लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली - प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कार्याें में मानक और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़कों में साइन बोर्ड लगाए जाएं, समस्त होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए जाएं, जिससें कि श्रद्धालुओं के आवागमन व ठहरने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि आयोजन के समय प्रयागराज जाने वाले मार्गों व चौराहों पर कुम्भ आयोजन के समय यातायात पुलिस की तैनाती की जाए, निरन्तर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग का कार्य कराया जाए, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न न हों।
कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिले के आला अधिकारियों के साथ घन्टों पसीना बहाया। उन्होंने महाकुंभ की तैयारी का जायजा लिया और सख्त निर्देश दिए कि महाकुंभ में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी होल्डिंग एरिया है उसमें व्यवस्थाएं चाक चौबंद होनी चाहिए। यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं के ठहरने में और उनके आने-जाने में कोई असुविधा न होने पाए इसको लेकर डीएम हर्षिता माथुर व एसपी डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के साथ रोड का निरीक्षण किया और कार्यदाई संस्था को जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।