TRENDING TAGS :
Raebareli News: अनोखे चोर, घरों में रखी स्लैब डालने वाली मिक्सचर मशीन को निशाना बनाते थे
Raebareli News: पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी की गई एक मिक्सचर मशीन समेत मिक्सचर ट्रॉली, ट्रैक्टर व अन्य सामान बरामद किया है।
Raebareli News: पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो घरों में स्लैब डालने वाली मिक्सचर मशीनों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी की गई एक मिक्सचर मशीन समेत मिक्सचर ट्रॉली, ट्रैक्टर व अन्य सामान बरामद किया है। दरअसल पिछले दिनों महाराजगंज थाना समेत अन्य थाना इलाकों से मिक्सचर मशीन चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे। महाराजगंज में भी निर्माणधीन मकान के सामने से मशीन चोरी हुई तो वहां की पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए इस गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा तो चौकाने वाले तथ्य सामने आये।
अनोखे चोर या अनोखी चोरी
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया दरअसल यह गैंग दिन में रेकी करता था कि किन निर्माणधीन मकान की स्लैब पड़ने वाली है। उसके बाद गैंग के सदस्य उस पर निगाह रखते थे। जिस दिन स्लैब पडती थी उसी दिन यह आसपास रहकर उसकी आवाज़ सुना करते थे। जैसे ही आवाज़ बंद होती थी यह लोग एक घंटे बाद मौके पर पहुँच जाते थे। चूँकि देर रात तक स्लैब पड़ने के चलते मज़दूर व मालिक थक जाते थे इसलिए तब तक घोर सन्नाटा छा जाता था। उसी सन्नाटे में यह लोग मिक्सचर मशीन अपने साथ लाये ट्रैक्टर से खींच ले जाते थे। पुलिस के मुताबिक यह बड़ा गैंग है जो इस तरह की अनोखी चोरी करता है।
महिला डाक्टर से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी
वहीं दूसरा मामला है सलोन का है। दबंग मेडिकल स्टोर संचालक सीएससी के अंदर घुसकर ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर से अभद्रता करते हुए करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला डॉक्टर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार, मेडिकल स्टोर संचालक की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सीएससी का है जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ सेगल राज प्रतिदिन की भांति मरीजों को देख रही थी तभी सीएचसी के सामने दीप मेडिकल स्टोर संचालक के दोनों बेटों सिमर व करन ने सीएचसी के अंदर घुसकर महिला डॉक्टर का केबिन अंदर से बंद कर लिया और अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर दबंग मेडिकल स्टोर संचालक ने महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई शुरू कर दी। किसी तरह डॉक्टर दबंग के चंगुल से जान बचाकर बाहर भागी। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि मेडिकल स्टोर संचालक जबरन अस्पताल से बाहर की दवाएं लिखने का दबाव बनाता था लेकिन मैंने बाहर की दवाई लिखने से मना कर दिया। इसी से नाराज होकर आज मेडिकल संचालक ने बदतमीजी की है। डॉक्टर ने सलोन कोतवाली पहुंचकर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।