×

Raebareli News: पेड़ से लटकता मिला अधेड़ आदमी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Raebareli News: सलोन थाना इलाके के उमरन गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटकता मिला है, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

Narendra Singh
Published on: 3 Jan 2025 4:05 PM IST
Body of disabled man found hanging from tree, relatives suspect murder in Salon police station area
X

पेड़ से लटकता मिला अधेड़ आदमी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका सलोन थाना इलाके- (Photo- Newstrack)

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में मैन पावर सप्लायर का शव पेड़ से लटकता मिला है। शव के दोनों पैर मफलर से बंधे होने के चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पेड़ से लटका मिला शव

मामला सलोन थाना इलाके के उमरन गांव का है। यहां के रहने वाले खुन्नू ईट भट्टे पर मज़दूर सप्लाई का काम करते हैं। पिछले हफ्ते खुन्नू कानपुर के किसी भट्टे पर जाने की बात कह कर घर से निकला था। आज सुबह गांव के बाहर पेड़ से किसी अधेड़ का शव लटका होने की चर्चा हुई तो खुन्नू का भाई खेमलाल भी शव देखने पहुंचा था।

यहां पहुंचने पर उसने देखा तो उसका भाई खुन्नू जो कानपुर जाने की बात कह कर गया था उसका ही शव था। खुन्नू का शव पेड़ पर टंगा होने की बात सुनकर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गये और हत्या की आशंका जताने लगे। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हत्या की आशंका पर सीओ सलोन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। प्रदीप कुमार, सीओ सलोन ने बताया की एक सलोन थाना क्षेत्र के उमरन में एक बाग में 55 वर्षीय एक अधेड़ का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है जिसको पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story