TRENDING TAGS :
Raebareli News : रामनवमी पर ससुराल आए व्यक्ति की हत्या, परिवार में छाया मातम
Raebareli News: रामनवमी पर ससुराल आए एक युवक की हत्या कर दी गई। आज सुबह उसका शव एक खेत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की है।
man was murdered who had come to his in laws house (social media)
Raebareli News: रामनवमी पर ससुराल आए एक युवक की हत्या कर दी गई। आज सुबह उसका शव एक खेत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव की हालत देखकर लगता है कि युवक पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामला थाना शिवगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत मालिन का पुरवा गांव का है जहां पर महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गरीब का पुरवा गांव का रहने वाला युवक अपने परिवार के साथ रामनवमी के दिन अपनी ससुराल आया हुआ था। बताते हैं कि भंडारा खाकर वह घर की तरफ खेत के रास्ते जा रहा था। जब वह घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की तो युवक का शव एक खेत में मिला। युवक के शरीर पर घाव के निशान थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मनीष सैनी है। यह महाराजगंज के रहने वाले हैं। यह अपने ससुराल मालिन का पुरवा थाना शिवगढ़ में आए हुए थे। रात में वह भंडारे में शामिल होने के लिए निकला था। जब वह वापस नहीं आये तो सुबह इनका शव खेत में मिला। पंचायत नामा की कार्रवाई करके शव को मोर्चरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी। परिवार जनों से तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत कर लिया जाएगा और घटना का शीध्र ही अनावरण किया जाएगा।