TRENDING TAGS :
Raebareli News: अवैध कब्ज़ेदारों पर कार्रवाई न होने से आहत यह व्यक्ति, पैदल ही सीएम योगी से शिकायत करने निकला
Raebareli News: इन्द्रेश के मुताबिक पूरे मामले में एसडीएम की उदासीनता भू माफियाओं के लिये लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के नाम पर गरीब पटरी दूकानदारों को ही उजाड़ दिया जाता है।
Raebareli News: रायबरेली में अवैध कब्ज़ेदारों की शिकायत पर कार्रवाई न होने से आहत एक व्यक्ति पैदल ही सीएम योगी से शिकायत करने निकलें हैं। मामला ऊंचाहार तहसील का है। यहां के रहने वाले इन्द्रेश कुमार का कहना है कि उन्होंने धारा 67 के तहत की जाने वाली कार्रवाई में घोर लापरवाही बरती जा रही है। हाथ में प्लाकार्ड लिये लखनऊ के लिये पैदल निकले इन्द्रेश कुमार के मुताबिक यहां तालाब, जीएस, और कब्रिस्तान की ज़मीनों पर भू माफिया काबिज़ हैं और शिकायत के बावजूद उनके खिलाफ न तो एसडीएम और न ही तहसीलदार कोई कार्रवाई कर रहे हैं।
इन्द्रेश का कहना है कि तहसील दिवस और समाधान दिवस भी बेमानी साबित हो रहे हैं। इन्द्रेश के मुताबिक पूरे मामले में एसडीएम की उदासीनता भू माफियाओं के लिये लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के नाम पर गरीब पटरी दूकानदारों को ही उजाड़ दिया जाता है, जबकि बड़े भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उधर इस मामले में जानकारी लेने के लिये एसडीएम ऊँचाहार सिद्धार्थ चौधरी को सीयूजी नम्बर पर कॉल किया गया तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।
सरकारी और सार्वजनिक जमीनों पर भू माफिया का कब्जा
इन्द्रेश कुमार... पीड़ित ने बताया कि नगर पंचायत की सरकारी और सार्वजनिक जमीनों पर भू माफिया का कब्जा है। अधिकारी कोई सुनने को तैयार नही है। तालाब की जमीन और कब्रिस्तान ऊसर बंजर जैसी जमीन अब असुरक्षित ही नहीं है क्योंकि यहां पर तैनात उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी भू माफियाओं से सांठगांठ कर ली है और शिकायत करने के नाम पर आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है।
पीड़ित शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले सार्वजनिक भूमि के लिये धरने पर भी बैठा था। जिसपर अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि अवैध कब्जे धारकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, लेकिन खानापूर्ति के लिये तहसीलदार ने नहर किनारे बसने वालों का ही आशियाना उजाड़ दिया, जिसके बाद से वह सभी उसके दुश्मन बन गए। इंद्रेश ने कहा कि तालाब की जमीन गाटा संख्या 4040,4036,4043 कब्रिस्तान की गाटा संख्या 3702 है जोकि बस स्टॉप पर है। उस जमीन पर भी अवैध निर्माण शुरू है।