×

Raebareli: नकाबपोश बदमाशों ने टोल प्लाजा पर बोला धावा, लहराया पिस्टल

Raebareli News: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक से ज्यादा तादाद में दबंग हाथों में असलहा लहराते हुए घूम-घूम कर फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबंग बेखौफ होकर तांडव मचा रहे हैं।

Narendra Singh
Published on: 20 Feb 2024 9:11 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली में दहशत फैलाने के लिए टोल प्लाज़ा पर फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक से ज्यादा तादाद में दबंग हाथों में असलहा लहराते हुए घूम-घूम कर फायरिंग कर रहे हैं। वायरल वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबंग बेखौफ होकर तांडव मचा रहे हैं लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। यहाँ तक कि टोल प्लाज़ा पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी भी नदारद रहे।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जानकारी के मुताबकि दबंग प्रतपागढ़ जिले के हिस्ट्रीशीटर हैं और बिना टोल अदा किये बैरियर तोड़कर गाड़ी निकाल रहे थे। टोल कर्मियों ने विरोध किया तो गाड़ी सवार बदमाश हाथों में असलहे लेकर उतरे और जमकर फायरिंग शुरू कर दी। मामला सलोन थाना इलाके के नूरुद्दीपुर टोल प्लाज़ा का है। टोल कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

वही उमेश कुमार पाठक ने बताया कि गाड़ी तीन नंबर से आयी जो जो टोल तोड़ कर आगे आयी और फिर वापस आयी और हवाई फायरिंग करने लगे। फायरिंग से सभी टोल कर्मचारी भाग खड़े हुए और बूथ ऑपरेटर के अंदर टोल कर्मचारी बैठा था जिसमें फायरिंग करने पर मॉनिटर के अंदर गोली घुस गई जिससे वह बाल-बाल बच गया। दो राउंड की फायरिंग की गई थी।

वंदना सिंह सीओ सलोन ने बताया कि सलोन थाना क्षेत्र के करहिया चौकी के पास टोल प्लाजा है जिसमें रात में फायरिंग का मामला सामने आया था। टोल कर्मचारियों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story