×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli: अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में लगी भीषण आग, मचा अफरा तफरी

Raebareli News: मामला डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां अस्पताल परिसर में खड़ी गाड़ी 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया।

Narendra Singh
Published on: 4 Jan 2024 3:42 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में खड़ी 108 एंबुलेंस में भीषण आग लग गई। आग से एंबुलेंस जलकर राख हो गई। दरअसल, मामला डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां अस्पताल परिसर में खड़ी गाड़ी 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया और एंबुलेंस धूं-धूं कर जलने लगी और देखते-देखते आग ने बगल के एक कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कमरे में लगा ए सी भी जलकर राख हो गई। एंबुलेंस में आग लगने से सीएससी अस्पताल के लोगों में अफरा तफरी मच मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

एंबुलेंस जलकर हुई राख

स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएससी अधीक्षक द्वारा एंबुलेंस की सर्विस कराकर गाड़ी को जैसे ही कस के अंदर खड़ी की गई थोड़ी देर बाद अचानक गाड़ी में आग लगने से वहां पर लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक पूरी एंबुलेंस जलकर राख हो चुकी थी।

साट सर्किट से लगी आग

सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया की गाड़ी संख्या यूपी 32 ईजी 1493 खड़ी हुई थी। गाड़ी कल ही बनकर आई हुई थी साट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगी जिसकी वजह से गाड़ी में काफी नुकसान हो गया है। सीएचसी अधीक्षक नवीन कुमार की माने तो गाड़ी के साथ-साथ कमरे में लगी एसी जलकर राख हो गई, कमरे में लगभग पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story