×

Raebareli News: नहर में नहाने गए दो किशोर पानी में डूबे, दोनों के शव मिले

Raebareli News: इस दौरान नहर के पानी के तेज बहाव में सुजीत आकर बहने लगा जिसे बचाने के लिए जयदीप ने पानी की गहराई में जाकर निकालने का प्रयास किया। तेज में बहाव में दोनों डूब गए दोनों की मृत्यु हो गई

Narendra Singh
Published on: 15 March 2025 8:42 PM IST (Updated on: 16 March 2025 3:59 PM IST)
Raebareli News
X

Raebareli News

Raebareli News: रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को होली खेलने के बाद शारदा नहर में नहाने गए दो किशोर पानी में डूब गए।साथियों की तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों किशोरों का पता नहीं चला तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे किशोरों की तलाश शुरू कराई । शनिवार की दोपहर एक किशोर का शव जगतपुर के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया । जबकि दूसरे की बाडी भी मिल गई है।

रायबरेली में नहाते समय शारदा नहर में होली के दिन डूबे हुए दो किशोरों में एक किसोर का शव पहले बरामद हो चुका था। वहीं आज दूसरे किशोर का भी शव बरामद किया जा चुका है।बरामद किए गए शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और आगे की जांच में जुट गई है।

आपको बता दे कि आज दिनांक 16 मार्च 2025 दिन रविवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र में डूबे हुए सुजीत का भी शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है।वही शनिवार की सुबह जयदीप रावत का भी शव बरामद किया गया था दरसअल होली के दिन शुक्रवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के कचौंदा नानकारी गांव के पास यहां शारदा नहर में नहाते समय दो किशोर जयदीप रावत और सुजीत डूब गए थे। जिसमें पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शनिवार को जयदीप रावत का शव बरामद किया था। वहीं दूसरे डूबे हुए किसोर सुजीत की तलाश की जा रही थी।नहर में पानी के तेज बहाव में दोनों डूब गए थे।पुलिस और गोताखोर उनकी तलाश कर रही थे वहीं दूसरे डूबे हुए किशोर सुजीत का भी पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया है।दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना से मृतक के पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया है।

दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । और होली के इस मौके पर खुशियों के बीच चीख पुकार मची रही ।मिल एरिया थाना क्षेत्र के कचौंदा नानकारी गांव निवासी सुजीत कुमार 15 वर्ष पुत्र माता प्रसाद अपने साथी जयदीप रावत 16 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद गांव के कुछ अन्य बच्चे साथ में शुक्रवार को होली खेलने के बाद शारदा नहर में नहाने गए थे । इस दौरान नहर के पानी के तेज बहाव में सुजीत आकर बहने लगा जिसे बचाने के लिए जयदीप ने पानी की गहराई में जाकर निकालने का प्रयास किया।

लेकिन वह भी पानी के तेज बहाव में बहते हुए डूब गया । नहाते हुए दोनों किशोरों के डूबने का अंदेशा होते ही साथियों ने खोज शुरू की लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका । और मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने भी खोजबीन शुरू की । और सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने भी गोताखोरों की मदद से किशोरों को ढूंढने का प्रयास किया । लेकिन देर रात तक चली खोजबीन में भी दोनों किशोरों का कुछ पता नहीं चला । दूसरे दिन फिर से दोनों ही किशोरों की खोज पर शुरू की गई तो जयदीप रावत का शव जगतपुर थाना क्षेत्र के पास से बरामद कर लिया गया । इस संबंध में सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया नहर में डूबे एक किशोर का शव जगतपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है । शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा गया है । जबकि उसके साथी सुजीत की तलाश की जा रही है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story