TRENDING TAGS :
Raebareli News: जलभराव पर मंत्री का ये कैसा बयान, अपनी ही पार्टी के नगरपालिका अध्यक्ष पर फोड़ा ठीकरा
Raebareli News: प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि पहले नगर पालिका ने काम नहीं किया। जिसका नतीजा है कि पहली ही मानसूनी बारिश में शहर की सूरत बिगड़ गई है।
Raebareli News: मानसून की पहली बारिश ने शहरी क्षेत्रों की सूरत बिगाड़कर रख दी। लोगों के घरों में तक में पानी भर गया। उधर, रायबरेली की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने शहर की बदहाल सूरत के लिए कांग्रेस की नगरपालिका अध्यक्ष को क्लीन चिट देते हुए अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष को ज़िम्मेदार ठहराया है।
जलभराव से दर्जनों निवासी अपने घरों में कैद
प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि पहले नगर पालिका ने काम नहीं किया। जिसका नतीजा है कि पहली ही मानसूनी बारिश में शहर की सूरत बिगड़ गई है। दरअसल, कल रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया है। प्रगतिपुरम जैसी पॉश कॉलोनी के काफी हिस्सा डूब गया। जिससे दर्जनों निवासी अपने घरों में कैद हो गए। विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंची प्रतिभा शुक्ला से जब शहर में हर तरफ हुए जलभराव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जहां-जहां जलभराव है, वहां सुधार का काम किया जाए। वो इसी तारतम्य में बोलते हुए कह गईं कि ‘नाली-नालों की सफाई का काम पहले नहीं हुआ, इसलिए जलभराव हुआ है।’ यह बोलते समय प्रभारी मंत्री भूल गईं कि ‘पहले उन्हीं की पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष थीं।’
मंत्री की क्षेत्र के बारे में जानकारी पर उठा सवाल
दरअसल, प्रतिभा शुक्ला बिना तैयारी के पत्रकार वार्ता करने बैठीं थीं, इसीलिए वह सवालों का जवाब नहीं दे पाईं। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि जल निगम शहरी का एक्सइएन बजट न होने के चलते काम पर प्रभाव की बात कह रहा है, तो उसका भी जवाब प्रतिभा शुक्ला की जगह डीएम माला श्रीवास्तव को देना पड़ा। क्षेत्र के प्रति मंत्री जी के सामान्य ज्ञान अब लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब मंत्रीजी को हालात के बारे में ही नहीं पता है, तो वो यहां की दशा कैसे सुधारेंगी।