×

Raebareli News: रायबरेली में कनपटी पर असलहा लगाकर बाइक सवार बदमाशों ने शराब व्यवसायी के साथ की लूट

Raebareli News: सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस व्यवसायी से पूछताछ और मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Narendra Singh
Published on: 2 Dec 2024 8:53 AM IST
Raebareli News: रायबरेली में कनपटी पर असलहा लगाकर बाइक सवार बदमाशों ने शराब व्यवसायी के साथ की लूट
X

बाइक सवार बदमाशों ने शराब व्यवसायी के साथ की लूट   (photo: social media ) 

Raebareli News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, मगर रायबरेली की बात की जाए तो यहां पर पुलिस के लिए सर दर्द बने अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली-लालगंज मार्ग पर गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के सोइठा गांव के पास सुनसान स्थान पर लुटेरों ने बाइक सवार शराब व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस व्यवसायी से पूछताछ और मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

रायबरेली शहर के अमर नगर मोहल्ले में शराब व्यवसायी राजकुमार जायसवाल रहते हैं। वह रविवार को अपने कर्मचारी चन्द्र प्रकाश मिश्रा निवासी खाली सहाट के साथ बाइक से क्षेत्र की शराब दुकानों से रुपए लेकर घर रायबरेली आ रहे थे। रायबरेली-लालगंज मार्ग पर अटौरा पुलिस चौकी क्षेत्र के सोइठा गांव के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार लुटेरे पीछे से आये और उसे रोक कर कनपटी पर असलहा लगा दिया। दोनों से करीब 5.5 लाख की नकदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर सीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

लूट की सूचना पर जांच

थाना गुरबक्शगंज प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शराब व्यवसायी के साथ हुई लूट की सूचना पर जांच की जा रही है। व्यवसायी का कहना है कि बाइक के बीच में रुपयों से भरा बैग लेकर जा रहे थे। बगल से निकले बाइक सवार लुटेरे रुपयों से भरा बैग लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सीसीटीवी की मदद से लुटेरे पकड़े जाएंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story