TRENDING TAGS :
Raebareli News: मां ने मोटरसाइकिल की चाभी देने से मना किया, बेटे ने कर डाला जघन्य कांड
Raebareli News: पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने गहन जांच करने के बाद और सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि इस हत्या में और किसी का नहीं राकेश पाल का ही हाथ है।
Raebareli News: जिस माँ ने बेटे को जन्म दिया उसी ने जरा सी बात को लेकर उसकी जान ले ली। हत्या की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे। मां ने घर में रखी मोटरसाइकिल की चाबी देने से अपने बेटे को मना किया तो इस बात से बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां का गला दबा डाला और उसकी जान ले ली। पुलिस ने गहन जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली क्षेत्र के बिजवलिया के रहने वाली एक महिला जिसका नाम कलावती उम्र 65 वर्ष थी, उसका शव मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास के एक गाँव भटपुरवा में मिला था। इससे पहले परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। 15 नवंबर को घटना के दिन राकेश पाल पुत्र राम दुलारे पाल (26) निवासी बिजवलिया थाना सलोन ने अपनी मां कलावती से घर में रखी मोटरसाइकिल मांगी। तो उसने देने से मना कर दिया। उसके बाद उसने अपने भाई को फोन किया तो उसने भी उसे बाइक नहीं दी।इसके बाद वह घर आया और गुस्से में अपनी मां का गला दबाकर उसे वहीं मार दिया। उसके बाद उसने शव को छप्पर के अंदर रखे भूसे में छुपा कर रख दिया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर गंगा स्नान करने निकल गया। रात 8:00 बजे वह जब लौट कर आया तो उसने अपनी मां की डेड बॉडी को बोरी में भरा। घर से 30 किलोमीटर दूर थाना मिल क्षेत्र के भटपुरवा गांव के पास फेंक दिया और वहां से भाग गया।
पुलिस का कहना है कि 16 नवंबर को परिजनों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने गहन जांच करने के बाद और सर्विलांस की मदद से पता लगाया कि इस हत्या में और किसी का नहीं राकेश पाल का ही हाथ है। तो पुलिस की कड़ी पूछताछ से राकेश ने सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि उसने किस प्रकार अपनी मां का कत्ल किया और शव को ठिकाने लगाया।
सलोन थाना इंचार्ज जेपी सिंह ने बताया कि इस मामले में युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक के बारे में बताया जा रहा है कि उसने इंटरकास्ट में लव मैरिज की थी और वह अपने परिवार से अलग रह रहा था। लेकिन मोटरसाइकिल न देने की जरा सी बात पर कोई अपनी माँ का कत्ल कर दे यह सुनकर हर कोई दंग है।