TRENDING TAGS :
Raebareli News: सांसद स्मृति ईरानी ने लोगों की सुनी समस्याएं, मंदिर में शंख बजाकर की पूजा अर्चना
Raebareli News: परशुराम की तपोस्थली परशदेपुर में स्थित माता मेढुरिन मंदिर सिद्धपीठ की श्रेणी में है। मान्यता है कि यहां मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है।
Raebareli News: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। स्मृति ईरानी ने अपने दौरे की शुरूआत तिलोई विधानसभा क्षेत्र के आहोरवा भवानी मंदिर में दर्शन व पूजन से किया। तत्पश्चात वह अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकल पड़ी। इस दौरान उन्होने सिद्ध पीठ मंदिर के आस-पास की जनता से रूबरू होकर वहां की समस्याओं को जाना। स्मृति ईरानी ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं,उन्हें त्वरित आधार पर निस्तारित किया जाएगा।
स्मृति ईरानी अमेठी क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही वह गौरीगंज में पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय के घर शोक संवेदना में शामिल हुई। उमाशंकर पांडे की पत्नी का पिछले दिनों स्वर्गवास हो गया था।
माता मेढुरिन मंदिर में की पूजा अर्चना
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बात की जाए अमेठी विधानसभा क्षेत्र की तो वो लगातार दौरा कर रही हैं। सलोन विधायक अशोक कोरी के साथ इसी क्रम में स्मृति अमेठी के एक दिवसीय दौरे का समापन रायबरेली के माता मेढुरिन मंदिर से किया। परशुराम की तपोस्थली परशदेपुर में स्थित माता मेढुरिन मंदिर सिद्धपीठ की श्रेणी में है। मान्यता है कि यहां मांगी गई मुराद अवश्य पूरी होती है। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने दिन भर का अमेठी दौरा निपटाने के बाद इसी मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की जनता के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान स्मृति ईरानी ने मंदिर में शंख बजाकर पूजा अर्चना की दौरा समाप्त कर लखनऊ के लिए रवाना हो गईं। स्मृति इरानी ने अमेठी जिले के जायस स्टेशन को गुरु गोरखनाथ के नाम से किए जाने की बात भी दोहराई।