×

Raebareli News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का क्षत विक्षत शव, शिनाख्त नहीं

Raebareli News: जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक युवक और युवती के क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

Shishumanjali kharwar
Published on: 28 Feb 2024 12:12 PM IST (Updated on: 28 Feb 2024 12:13 PM IST)
Raebareli news
X

रायबरेली में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव (सोशल मीडिया)

Raebareli News: जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक युवक और युवती के क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ट्रैक पर युवक और युवती के शवों को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती प्रेमी युगल हैं और दोनों के ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी है। पुलिस दोनों की शिनाख्त कराने के साथ ही मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली-प्रयागराज रेलखंड पर जगतपुर क्षेत्र के पूरे त्रिलोक गांव के पास बुधवार को ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का शव देखा। इसके बाद रेलवे ट्रैक के पास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। लोग आशंका जता रहे हैं कि दोनों ने नौचंदी एक्सप्रेस के आगे कूदकर सुसाइड किया है। युवक और युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी बबिता पटेल के अनुसार युवक और युवती की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story