TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए एनटीपीसी के स्वर्णिम स्थापना दिवस के रंगारंग आयोजन

Raebareli News: सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के मनोरंजन के लिए शाम को इंद्रधनुषी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Narendra Singh
Published on: 7 Nov 2024 6:12 PM IST
Raebareli News: ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए एनटीपीसी के स्वर्णिम स्थापना दिवस के रंगारंग आयोजन
X

ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए एनटीपीसी के स्वर्णिम स्थापना दिवस के रंगारंग आयोजन   (फोटो: सोशल मीडिया )

Raebareli News: रायबरेली ऊंचाहार,देश की अग्रणी विद्युत संस्था एनटीपीसी अपनी स्थापना के 50 वर्ष में प्रवेश करने पर कईं कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में एनटीपीसी ऊंचाहार में विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने सबसे पहले परियोजना परिसर में एनटीपीसी का ध्वज फहराया तथा वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी प्रतिनिधियों तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की सदस्यों के साथ हवा में गुब्बारे छोड़कर सिलसिलेवार कार्यक्रमों की शुरुआत की।‌

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी कंपनी 1975 में स्थापित होने के बाद कोयला, गैस, जल विद्युत, सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाते हुए नवीकरणीय ऊर्जा एवं परमाणु ऊर्जा तक जो ऐतिहासिक यात्रा पूरी की है और आज 76 गीगावॉट की स्थापित विद्युत क्षमता हासिल करके पूरी दुनिया में भारत के नाम को रोशन किया है। कंपनी को इस मुकाम तक लाने में एनटीपीसी कर्मचारी उनके परिवारजनों तथा प्रतिभागी संस्थाओं का बहुत बड़ा योगदान है।

उन्होंने कहा कि कंपनी जितनी बड़ी हुई है चुनौती उससे ज्यादा बड़ी हुई है और इन चुनौतियों से पार पाने में एनटीपीसी कर्मचारी सक्षम हैं। श्री छाबड़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में भविष्य में एनटीपीसी की बहुत बड़ी भूमिका होगी।

कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

एनटीपीसी के जन्मदिवस अवसर पर केक कटिंग करके एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया इसके बाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के मनोरंजन के लिए शाम को इंद्रधनुषी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन रूमा दे शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा अपील की कि सभी कर्मचारी सब परिवार स्वर्ण जयंती के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें सफल बनाएं।

ये सभी रहे उपस्थित

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख के अलावा प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की अध्यक्षता तरुणा छाबड़ा, महाप्रबंधक प्रचलन एवं अनुरक्षण रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की उपाध्यक्ष कविता अग्रवाल, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री, उप कमांडेंट सीआईएसएफ अजय त्रिपाठी, चिन्मय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सहित बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी उनके परिवारजन तथा संविदा श्रमिकों ने उपस्थित रह कार्यक्रम को सफल बनाया।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी के स्वर्णिम वर्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में ऊंचाहार परियोजना में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली की शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 8 नवंबर को किया जा रहा है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story