TRENDING TAGS :
Raebareli News: एनटीपीसी में दर्जनों श्रमिक औऱ मजदूर यूनियन संघ के लोग धरने पर बैठे
Raebareli News: इस दौरान उन्होंने एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी शुरू की और अनिश्चित कालीन धरना देने की बात कही।
Raebareli News (Image From Social Media)
Raebareli News: जिले के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी में आज दर्जनों की संख्या में श्रमिक औऱ मजदूर यूनियन संघ के लोग धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने एनटीपीसी के खिलाफ नारेबाजी शुरू की और अनिश्चित कालीन धरना देने की बात कही।
मजदूर संघ यूनियन पदाधिकारी पवन मिश्रा ने कहा की आज हम कुछ मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। जैसे ठेकेदार लोग यहां पर मजदूरों का आधा पैसा ले लेते हैं। यहां पर प्रति मजदूर को 526 रुपये खाते में भेजा जाता है लेकिन ठेकेदार सिर्फ 270 रुपये ही मजदूर को देता है। ऐसा न करने पर गेट पास निरस्त करने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि यहां पर आईएसी की कोई डिस्पेंसरी नहीं है। यदि डिस्पेंसरी हो तो हम इलाज करवा सकें। हम लोग 15 साल से यहां काम कर रहे हैं। यदि कोई मजदूर बीमार हो जाता है तो उसका डिस्पेंसरी से इलाज कराया जाए ना कि उसे काम से निकाल दिया जाए।
वही एक अन्य मजदूर अरविंद कुमार ने बताया कि ठेकेदार के माध्यम से उसकी नौकरी लगी थी। हमें जितना पैसा मिलना चाहिए उतना नहीं मिलता। केवल 270 रुपये ही ठेकेदार हमें देता है। बाकी आधा पैसा ठेकेदार ले जाता है। यदि ऐसा हम नहीं करते तो वह हमें काम से निकलने की धमकी देते हैं। हमारी सेफ्टी का भी ध्यान नहीं दिया जाता है। इतने कम पैसों से हम परिवार नही पाल सकते। इन्ही समस्याओं को लेकर हमने आज धरना दिया है।
राम सजीवन ने बताया कि लेबर को पूरी मजदूरी मिलनी चाहिए। आधा पेमेंट जो वापसी करवा लेते हैं उस से मजदूर का परिवार नहीं चल पा रहा। इसी मुद्दे पर हमने आज धरना दिया है। वहीं कमलाकांत पांडे ने बताया कि आज धरने पर बैठने की वजह अन्य समस्याएं भी हैं । चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं कोयले के प्रदूषण से यहां श्रमिक परेशान हो रहे हैं। उनकी हेल्थ खराब हो रही है। आने वाली नस्ल भी विकलांग पैदा होगी। इसकी तरफ एनटीपीसी को ध्यान देना चाहिए।
इस मामले में एनटीपीसी के अधिकारी व प्रवक्ता आज्ञा शरण सिंह ने बताया कि एनटीपीसी की तरफ से श्रमिकों के खाते में ऑनलाइन तरीके से पूरे 526 रुपये भेज दिए जाते हैं। उसके बाद उन्हें काम पर रखने वाला ठेकेदार क्या करता है इससे एनटीपीसी को कोई मतलब नहीं है। प्रदूषण की बात पर उन्होंने कहा कि यहां पर पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये एनटीपीसी कार्य कर रहा है।