×

Raebareli News: पहला बच्चा है…खर्च नहीं करोगे क्या..! सीएचसी में प्रसव के बाद पैसे मांगने का वीडियो वायरल!

Raebareli News: जनपद के सीएचसी सरेनी में एक प्रसूता के डिलीवरी के बाद नर्स और आशा बहू पर परिजनों से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएमओ ने इस मामले पर जांच कराने और कार्रवाई की बात कही है।

Narendra Singh
Published on: 15 Jun 2023 11:13 PM IST (Updated on: 15 Jun 2023 11:14 PM IST)

Raebareli News: जनपद के सीएचसी सरेनी में एक प्रसूता के डिलीवरी के बाद नर्स और आशा बहू पर परिजनों से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएमओ ने इस मामले पर जांच कराने और कार्रवाई की बात कही है।

स्वास्थ्य सेवाओं पर उठ रहे सवाल

उत्तर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भले ही अस्पताल और चिकित्सा संस्थानों का लगातार निरीक्षण करते हों। लेकिन प्रदेश में आएदिन ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनसे साफ होता है कि स्वास्थ्य महकमा खुद में सुधार लाने का प्रयास नहीं कर रहा है। ऐसे ही स्वास्थ्य सुविधाओं को बट्टा लगाने जैसे एक मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि परिजन से आशा बहु और नर्स पैसे की लेनदेन की बात कर रही हैं। हालांकि ‘न्यूजट्रैक’ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये था सीएचसी का पूरा मामला

सरेनी क्षेत्र की ही एक गांव की महिला को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। आरोप है कि प्रसव के दौरान आशा बहु और वहां पर मौजूद नर्स परिजन से पैसे की मांग कर रही हैं। जो कि परिजन देने में असमर्थ थे। जिस पर नर्स परिजन को कुछ इस तरह से धमका रही हैं कि ‘नार्मल डिलीवरी हो गई है तो नाटक आ रहा है। वहीं शहर जाते तो बिन मांगे ही दे आते। यहां पर कम पैसे में काम हो रहा है तो नाटक आ रहा है। कह रही है कि तुमको जिससे शिकायत करनी है कर दो। मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा।’ सीएचसी के कथित इस वीडियो में कहीं गईं ऐसी बातों के बाद लोग स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जहां पर गरीब अपने इलाज के लिए आते हैं, अगर वहां भी इस तरह से पैसे की मांग होने लगेगी तो आम लोग कहां जाएंगे। ऐसे मामले सामने आने पर अधिकारी भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। जिससे ऐसे लोगों का अहंकार सिर चढ़कर बोलता है। वहीं इस मामले में सीएमओ वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराकर जो भी दोषी होगा, उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।



Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story