×

Raebareli News: महाशिवरात्रि पर रायबरेली के जगमोहनेश्वर शिव मंदिर सहित शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Raebareli News: शहर के सुपर मार्केट में स्थित जगमोहनेश्वर शिव मंदिर, लालगंज के बालेश्वर शिव मंदिर, बछरावां क्षेत्र के भंवरेश्वर शिव मंदिर, अचले स्वर मंदिर,में सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारों में लगे भक्त भगवान् भोले शंकर की एक झलक पाने के लिये प्रसन्नचित्त मुद्रा में अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।

Narendra Singh
Published on: 26 Feb 2025 10:01 AM IST
Raebareli News
X

Raebareli News: (Image From Social Media)

Raebareli News: रायबरेली में आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिले के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं का तांता लगा है। शहर के जग मोहने स्वर मंदिर में अर्ध रात्रि से ही ही जलाभिषेक शुरू है। हजारों की संख्या में दूर-दराज से आए लोग भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। वही जगमोहनेश्वर शिव मंदिर के मंटू शुक्ला पुजारी ने बताया कि, यह एक बहुत ही पुराना, कहें तो सैकड़ो साल पुराना मंदिर है, जो भक्त यहां पर आते है सदा उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

यहां शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी शिवालयों में भी सुबह से ही हर हर महादेव के जयकारों की गूंज है। शहर के सुपर मार्केट में स्थित जगमोहनेश्वर शिव मंदिर, लालगंज के बालेश्वर शिव मंदिर, बछरावां क्षेत्र के भंवरेश्वर शिव मंदिर, अचले स्वर मंदिर,में सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारों में लगे भक्त भगवान् भोले शंकर की एक झलक पाने के लिये प्रसन्नचित्त मुद्रा में अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।

शहर के जगमोहनेश्वर शिव मंदिर जो लगभग सौ वर्ष पुराना है इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को दूध, बेल पत्र,धतूरा, और गंगाजल अर्पित करता है भगवान भोलेनाथ उसकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। इसी आस्था और विश्वास के साथ लोग सैकड़ो किलोमीटर दूर से नंगे पांव आकर भगवान शिव के दर्शन करते हैं, वही भक्तों की सुरक्षा के लिए सभी शिवालियों के बाहर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस की भी तैनाती की गई है ताकि भक्तों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story