TRENDING TAGS :
Raebareli News: सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए डेढ़ सौ जोड़े
Raebareli News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत डेढ़ सौ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं। इस दौरान दो जोड़ों का निकाह भी पारंपरिक तरीके से संपन्न हुआ है।
Raebareli News -Samuhik Vivah Yojana ( Pic- Social- Media)
Raebareli News: रायबरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत डेढ़ सौ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं। इस दौरान दो जोड़ों का निकाह भी पारंपरिक तरीके से संपन्न हुआ है। डायट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदर विधायक अदिति सिंह मुख्य अतिथि रहीं जबकि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर समेत समाज कल्याण अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। सदर विधायक ने इस कर्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जहाँ सीएम योगी को धन्यवाद खा वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के लिये शासन से प्रति जोड़ा 51 हज़ार मिलता है। इसी पैसे से जहाँ प्रति जोड़ा 35 हज़ार नगद दिया जाता है वहीं ग्यारह हज़ार का उन्हें सामान देकर विदा किया जाता है।
अदिति सिंह.सदर विधायक ने बताया की बहुत ही अच्छा कार्यक्रम किया गया है कार्यक्रम योजना के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती हूं और गरीब कन्याओं का विवाह डेढ़ सौ दाम्पत्य जोड़ों का विवाह कराया गया है सभी को बधाई देती हूं और जैसे डीएम साहब ने बताया की जो सरकारी धनराशि है वह अच्छी खासी दी गई है एक बार सभी अधिकारियों धन्यवाद देती हूं और डीएम, सीडीओ, एसपी, व समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी को भी बहुत बहुत बधाई जो इतना अच्छा कार्यक्रम कराया
हर्षिता माथुर.जिलाधिकारी ने बताया की डेढ़ सौ जोड़ों का विवाह आज संपन्न हुआ समाज कल्याण विभाग के द्वारा सदर विधायक अदिति सिंह व सभी प्रशासनिक अधिकारी के साथ सरकार द्वारा जो पैसा होता है वह प्रति जोड़ा 51 हज़ार मिलता है। इसी पैसे से जहाँ प्रति जोड़ा 35 हज़ार नगद दिया जाता है वहीं ग्यारह हज़ार का उन्हें सामान देकर विदा किया जाता है।