TRENDING TAGS :
Raebareli News: मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत
Raebareli News: मामले में ऊंचाहार कोतवाल ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी प्रशांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। परिवारीजनो का कहना है कि दूसरा आरोपी राहुल तिवारी अभी फरार है।
Raebareli News: रायबरेली जिले के उंचाहार में एक शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद को लेकर ऐसा खूनी संघर्ष हो गया कि ब्याह में शामिल होने ससुराल आए एक दामाद शैलेन्द्र मौर्य की जान चली गई। जबकि दामाद का भाई संदीप गंभीर रूप से घायल है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे उपरहितन मजरे डेलोली गांव का है। दो तारीख को गांव निवासी राम खेलावन के घर में शादी समारोह था। उनकी पत्नी कृष्णा देवी शादी की व्यवस्था देख रही हैं।
शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके दामाद शैलेंद्र कुमार अपने भाई संदीप कुमार के साथ पहुंचे थे। दोनों सालोन थाना क्षेत्र के गोटिया तिवारीपुर गांव के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक प्रशांत तिवारी और राहुल तिवारी निवासी पूरे उपरहितन किसी को गाली दे रहे थे जिस पर शैलेन्द्र ने गली देने से मना किया। जिस पर आक्रोशित होकर प्रशांत और राहुल ने मिलकर शैलेन्द्र पर हमला कर दिया। जिसपर विरोध में शैलेन्द्र का भाई संदीप मौके पर पहुंच कर अपने भाई को बचाने लगा तभी उसे भी पकड़कर मारने लगे।
जब लोगों को जानकारी हुई तो बचाव के लिए दौड़े लेकिन तब तक शैलेन्द्र और संदीप की हालत गंभीर हो चुकी थी। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमें से शैलेन्द्र की हालत ज्यादा खराब होने पर लखनऊ में किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर कल सुबह इलाज की दौरान उसकी मृत्यु हो गई। और छोटे भाई संदीप की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल मामले में ऊंचाहार कोतवाल ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी प्रशांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है।
परिवारीजनो का कहना है कि दूसरा आरोपी राहुल तिवारी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी की मांग परिवार के लोगों ने की है। वही परिवार के लोगों में शोक के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का कहना है। आरोपी प्रशांत तिवारी को हिरासत में लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश की।जा रही है।