×

Raebareli News: लोडर की टक्कर से महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत, तीसरी महिला गंभीर

Raebareli News: तेज़ रफ्तार लोडर ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। लोडर की टक्कर से महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक में बैठी तीसरी महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है।

Narendra Singh
Published on: 21 Dec 2024 9:18 PM IST (Updated on: 21 Dec 2024 9:34 PM IST)
Raebareli News ( Pic- Newstrack)
X

Raebareli News ( Pic- Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तेज़ रफ्तार लोडर ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। लोडर की टक्कर से महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक में बैठी तीसरी महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है।

मामला गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर चौराहे के पास का है। जहां तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें महिला व बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक में बैठी तीसरी महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है।

मृतकों की पहचान कविता यादव पत्नी अमित उम्र लगभग 30 वर्ष व अशोक कुमार उर्फ पप्पू यादव पुत्र संतराम उम्र लगभग 55 निवासी ग्राम सभा गौरा हरदो मजरे लालगंज के रूप में हुई है। वहीं लीलावती पत्नी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं टक्कर मारने के बाद लोडर चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार लोडर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

वही दूसरी घटना में रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेनी कस्बे में दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए। जिसमें जयप्रकाश पुत्र गया प्रसाद, उम्र 30 वर्ष निवासी भगवंत नगर उन्नाव की मृत्यु हो गई है। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार सीमा निवासी सरेनी उम्र लगभग 31 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिनको सरेनी सामुदायिक केंद्र से इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

वही सरेनी सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डॉ गौतम ने बताया है कि बाइक सवारों की आपसी भिड़ंत हुई है जिस दौरान एक युवक की मौके पर मृत्यु हो गई थी, जिसको एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया था जहां पर जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया है। इसकी जानकारी तत्काल थाने पर दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story