×

Raebareli News: मरीज ने पैर का ऑपरेशन न करके पेट का ऑपरेशन करने का डॉक्टर पर लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत

Raebareli News: जिला अस्पताल के सर्जन डॉ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि इसके पैर में अपंगता है और इसको पहले ही कहा जा चुका है कि पैर का इलाज कराइए लेकिन यह मुफ्त खाना खाने के चक्कर में अस्पताल में ही पड़ा रहता था।

Narendra Singh
Published on: 5 July 2023 10:49 PM IST
Raebareli News: मरीज ने पैर का ऑपरेशन न करके पेट का ऑपरेशन करने का डॉक्टर पर लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत
X
Raebareli News (Pic: Newstrack)

Raebareli News: जिला अस्पताल के सीएमएस ने कहा कि राजकुमार नाम का यह मरीज हमारे यहां भर्ती जरूर था। ये कई महीनों से भर्ती था और इसकी फाइल भर गई थी। इसके बाद यहां से चला गया था और इसने कहां से ऑपरेशन कराया है इसकी जानकारी हमें नहीं है। जिला अस्पताल में एक मरीज का गलत ऑपरेशन करने के मामले में न्यूज ट्रैक की खबर चलने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ महेंद्र मौर्य ने कहा कि राजकुमार नाम का यह मरीज हमारे यहां भर्ती जरूर था। ये कई महीनों से भर्ती था और इसकी फाइल भर गई थी। इसके बाद यहां से चला गया था और इसने कहां से ऑपरेशन कराया है इसकी जानकारी हमें नहीं है।

जिला अस्पताल के सर्जन डॉ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि इसके पैर में अपंगता है और इसको पहले ही कहा जा चुका है कि पैर का इलाज कराइए लेकिन यह मुफ्त खाना खाने के चक्कर में अस्पताल में ही पड़ा रहता था। महीनों अस्पताल में भर्ती रहता था और जब इसकी फाइल भर जाती थी तो अपने आप एक-दो दिन के लिए अस्पताल से गायब हो जाता था और फिर नए तरीके से इमरजेंसी में दिखाकर भर्ती हो जाता था और अस्पताल में ही रहता था और खाना वगैरह खाया करता था। इस व्यक्ति के जो आरोप हैं वह गलत हैं क्योंकि इसका ऑपरेशन जिला अस्पताल में नहीं किया गया है और यह जो बातें कह रहा है वह सरासर झूठी और भ्रामक हैं।

दरसअल लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपे मऊ गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय उदय पाल सिंह उम्र 36 वर्ष पैर का इलाज कराने के लिए रायबरेली जिला अस्पताल गए हुए थे। जहां डॉ प्रदीप अग्रवाल ने उनका इलाज किया जिसके बाद उन्होंने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सलीम के पास भेज दिया। जहां डॉक्टर सलीम पीड़ित राजकुमार को ऑपरेशन थिएटर ले जाकर बेहोशी का इंजेक्शन दिए और पैर का ऑपरेशन न करके पेट का ऑपरेशन कर दिया। पीड़ित ने न्याय के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।

Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story