×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli: मजार व ईदगाह गिराये जाने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

Raebareli News: एनएचआई द्वारा लखनऊ प्रयागराज मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बुधवार की दोपहर सदियों से लोगों की आस्था का केंद्र मुस्तफा सईद बाबा की मजार व ईदगाह एनएचआई द्वारा बिना कोई जानकारी दिये तोड़ दिया गया।

Narendra Singh
Published on: 21 Feb 2024 7:17 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: ऊंचाहार- क्षेत्र के सवैया तिराहे के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग के किनारे सदियों से लोगों की आस्था का केंद्र रहे मजार व ईदगाह गिराये जाने से नाराज सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम, सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। एसडीएम द्वारा बातचीत करके मसले का हल निकाले जाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग

एनएचआई द्वारा लखनऊ प्रयागराज मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बुधवार की दोपहर सदियों से लोगों की आस्था का केंद्र मुस्तफा सईद बाबा की मजार व ईदगाह एनएचआई द्वारा बिना कोई जानकारी दिये तोड़ दिया गया। जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया और एनएचआई विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करनी शुरू कर दी। मामले की सूचना पर एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, सीओ अरुण कुमार नौवहार, कोतवाल अनिल कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लोगों को समझाने का प्रयास किया।

मुआवजा की लोगों ने की मांग

लोगों का कहना है कि एनएचआई विभाग द्वारा मजार व ईदगाह को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करके उसका निर्माण कराया जाये, या तो फिर कमेटी को इसका मुआवजा दिया जाये और मजार के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जाये। हालांकि एसडीएम सिद्धार्थ ने लोगों को आश्वासन दिया कि एनएचआई के लोगों के साथ बातचीत करके इस मामले का निस्तारण कराया जायेगा, जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि एनएचआई से व मजार की कमेटी के सदस्यों के बीच वार्ता करके मामले का निस्तारण कराया जायेगा।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story