×

Raebareli News: पीएम मोदी और अमित शाह यूपी के नेताओं को निपटा रहे: पप्पू यादव

Raebareli News: पूर्णीया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल जैसा बयान दिया है। वो रायबरेली राहुल गांधी के प्रचार के लिए पहुंचे हैं।

Narendra Singh
Published on: 12 May 2024 7:48 PM IST
Raebareli News
X

पप्पू यादव। (Pic: Newstrack)

Raebareli News: गृह मंत्री की रैली में पीटे गए पत्रकार को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के तमाम नेता घायल पत्रकार से मिलने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में पप्पू यादव ने भी अस्पताल पहुंच कर पत्रकाल का हाल जाना। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस मामले पर सरकार को घेरा। रायबरेली में पांचवें चरण में मतदान होना है। इसको लेकर चुनावी जंग छिड़ चुकी है। खुद को प्रियंका और राहुल का सिपाही कहने वाले और पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दूसरे चरण में चुनाव लड़ चुके पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल से मिलता जुलता बयान दिया है।

खत्म किए जा रहे यूपी के नेता

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह यूपी के नेताओं को एक एक कर निपटा रहे हैं। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी का नाम लेते हुए कहा कि गुजराती लॉबी इन पर हावी है और यूपी सीएम की कुछ नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि चीफ सिक्रेटी को बार बार केंद्र के इशारे पर एक्सटेंशन मिल रहा है और योगी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

प्रचार के लिए पहुंचे हैं रायबरेली

पप्पू यादव ने एक दिन पहले अपने किये गए ट्वीट पर भी सफाई दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांंधी जीत रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पप्पू यादव से यह पूछे जाने पर कि अभी तक इंडी गठबंधन ने भी पीएम का नाम नहीं तय किया है, आपने कैसे तय कर लिया। इस पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत आकलन है। हम बता दें कि पप्पू यादव दो दिन से रायबरेली में हैं और राहुल व केएल शर्मा का प्रचार कर रहे हैं। आज अमेठी लोकसभा के गावों में वह प्रचार कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि गृह मंत्री अमित शाह की सभा में एक पत्रकार के साथ मारपीट हुई है। पप्पू यादव इसी पत्रकार को देखने जिला अस्पताल आये थे।


Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story