×

Raebareli News: मोदी जी करेंगे रायबरेली का चहुमुखी विकास - अजय अग्रवाल

Raebareli News: अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि इस बार भाजपा कई लाख वोटों के अंतर रायबरेली में जीतेगी तथा कांग्रेस पार्टी तथा गाँधी परिवार की यहाँ से शर्मनाक हार होगी।

Narendra Singh
Published on: 26 Feb 2024 10:12 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic:Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली जिले के तीन रेलवे स्टेशन रायबरेली, ऊंचाहार, लालगंज को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सभी सुविधाओं से लैस, अंतराष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किये जायेंगे। यह बात आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा आज रायबरेली जिले के ऊंचाहार तथा लालगंज रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री द्वारा अमृत योजना के तहत विकसित करने की शुरुआत किए जाने के दौरान कहीं।

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि रायबरेली को एक अति विकसित जिला तथा यहाँ के हरेक व्यक्ति को खुशियाँ भरा जीवन देने का हमने जो सपना देखा है वह नरेन्द्र मोदी जी अवश्य पूरा करेंगे। अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि इस बार भाजपा कई लाख वोटों के अंतर रायबरेली में जीतेगी तथा कांग्रेस पार्टी तथा गाँधी परिवार की यहाँ से शर्मनाक हार होगी और जो गांधी परिवार ने रायबरेली की जनता से इतने वर्षों तक छलावा किया है, उसका उन्हें माकूल जवाब मिल जाएगा।

इसके बाद अरखा राजा जितेन्द्र सिंह तथा अरखा से आये सैकड़ों लोगों ने अरखा कैनाल क्रॉसिंग पर वर्षों से अधूरे पड़े अंडर पास को जल्द बनाये जाने के सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौपा जिस पर भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों के साथ जाकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा पिछले 10-12 सालों से अधूरे पड़े अंडरपास पर रेल मंत्रालय द्वारा तुरन्त काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने वहां पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ऊंचाहार में नेशनल हाईवे पर जो मुख्य फ्लाई ओवर बना है उसके नीचे की रेलवे लाइन के नीचे से अंडर पास बनाने के लिए उन्होंने जो ज्ञापन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 19 फरवरी को दिया था उसका सर्वे हो चुका है और बहुत जल्द उस पर काम शुरू होने वाला है।

उन्होंने आगे कहा कि जब तक अंडरपास बनकर जनता के लिए खोल नहीं दिया जाता तब तक मानव रहित फाटक लगाया जाए ताकि पचास हज़ार प्रभावित जनता को कष्ट ना हो, और वह इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री से जल्द बातचीत करेंगे और ऊंचाहार के उक्त फाटक को खुलवाएंगे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story