×

Raebareli News: रायबरेली आगामी गणतंत्र दिवस और महाकुंभ को लेकर एक्शन मोड में आया पुलिस प्रशासन

Raebareli News: शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन बस स्टेशन सहित जगह पर चलाया गया चेकिंग अभियान।संजीव कुमार सिन्हा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने बताया की गणतंत्र दिवस को लेकर होटल ढाबे और रेलवे स्टेशन संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई है।

Narendra Singh
Published on: 23 Jan 2025 8:44 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News ( Photo- Social Media )

Raebareli News: रायबरेली एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर आगामी गणतंत्र दिवस और महाकुंभ को लेकर एक्शन मोड में आया पुलिस प्रशासन अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस राजेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन बस स्टेशन व भीड़भाड़ वाली जगहों पर किया। फ्लैग मार्च फ्लैग मार्च के दौरान प्लेटफार्म पर कई संदिग्धों की तलाशी लेने के साथ ही सामान की चेकिंग करी गई। चेकिंग अभियान में पुलिस बल के साथ आरपीएफ व जीआरपी की टीम रही मौजूद।

शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन बस स्टेशन सहित जगह पर चलाया गया चेकिंग अभियान। संजीव कुमार सिन्हा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने बताया की गणतंत्र दिवस को लेकर होटल ढाबे और रेलवे स्टेशन संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई है हमारे साथ जीआरपी की पुलिस में साथ रहकर चेकिंग अभियान चलाया गया शराब की दुकानों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे गणतंत्र दिवस को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

वहीं महाकुंभ स्नान कर लौट रहे बाइक सवार सड़क पर हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई वही। बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल। एम्स रायबरेली में चल रहा घायल का इलाज। आवारा जानवर की टक्कर से हुआ हादसा। शाहजहांपुर में तैनात हैं मृतक कांस्टेबल। भदोखर थाना क्षेत्र के कुचारिया के पास की घटना।

वहीं दूसरी घटना है बछरावां राजमार्ग पर अनियंत्रित चौपाहिया व दोपहिया वाहनों के कारण क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला आज बछरावां विकासखंड की खैरहनी ग्राम सभा के समीप लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग का है। जहां पर आर्मी की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार जयप्रकाश शुक्ला पुत्र पवन शुक्ला उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी इसिया विकास खंड बछरावां, हरचंदपुर में स्थित अपनी दुकान से अपने घर वापस जा रहा था। तभी खैरहनी गांव सभा के पास ओवरटेक करते समय आर्मी की गाड़ी की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई और इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक का विवाह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था। युवक हरचंदपुर में 99 स्टोर के नाम से अपनी दुकान चला कर जीवन यापन करता था। युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में बछरावां कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं इसके साथ ही साथ दुर्घटना करने वाली गाड़ी को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story