×

Raebareli News: फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का भंडाफोड़, यूपी के अलग-अलग जिलों से 6 आरोपी गिरफ्तार

Raebareli News: एसपी ने बताया कि यह सभी लोग आपस में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े हुए थे, जब किसी को कोई जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती थी तो वह ग्रुप में उसका नाम, जन्मतिथि व माता-पिता का नाम व पता लिखकर मैसेज कर देता था।

Narendra Singh
Published on: 3 Aug 2024 12:10 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Pic: Social Media)

Raebareli News: रायबरेली जनपद में फर्जी जन्मप्रमाण बनाने के मामले में पुलिस और एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस और रायबरेली पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संतकबीरनगर, रॉबर्ट्सगंज, गोरखपुर, कुशीनगर मुरादाबाद से पकड़े गए आरोपी। आरोपियों के पास से 3 टैबलेट,11 मोबाइल 7 लैपटॉप क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया किस तरह बनाते थे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सभी लोग आपस में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े हुए थे, जब किसी को कोई जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती थी तो वह ग्रुप में उसका नाम, जन्मतिथि व माता-पिता का नाम व पता लिखकर मैसेज कर देता था। ग्रुप में जुड़े हुए व्यक्ति जिसके पास उस समय के ग्राम विकास अधिकारी के लॉगिन आईडी व पासवर्ड उपलब्ध होता है उसी ग्राम विकास अधिकारी की आईडी से विवरण भर के जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देता था। उसकी पीडीएफ फाइल बनाकर ग्रुप में डाल देता था।


ग्राम विकास अधिकारी की लॉगिन आईडी विभिन्न जन सेवा केंद्र संचालकों के माध्यम से की जाती थी। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के लिए बार कोड से पेमेंट किया जाता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी एवं फर्जी वेबसाइट से बने जन्म प्रमाण पत्र के माध्यम से यह लोग आधार कार्ड में प्रमाणिक संशोधन भी करते थे। इस प्रकार का कृत्य करके यह लोग फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग जन्म तिथि में हेरफेर कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अनुचित लाभ लेने के लिए किया जाता था। इस मामले में सलोन से विजय सिंह यादव, जीशान खान, सोहेल और रियाज खान को 19 जुलाई को गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायिक की अभिरक्षा में भेज दिया था। अभी तक कुल 10 लोग जेल भेजे जा चुके है।

वहीं, पुलिस अधीक्षक से जब यह पूछा गया कि इस फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में बांग्लादेश कि किसी नागरिक का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना है तो इस पर उन्होंने कहा कि अभी तक कि जांच में कोई भी ऐसा मामला निकल के नहीं आया है। ऐसे में यह भी कहा जा सकता है कि स्थानीय भाजपा विधायक अशोक कुमार के दावे फेल नजर आ रहे हैं। वहीं जीशान की संपत्ति को लेकर भी जांच चल रही है उसके द्वारा अर्जित की गई आय पिछले 4 सालों में बनी है या फिर उससे पहले आय व संपत्ति बनाई गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की हुई पहचान

1. गोविन्द केशरी पुत्र स्व० लक्ष्मीनारायण केशरी, निवासी-125 वार्ड नं07, दिलीप नगर धर्मशाला चौराहा, राबर्ट्ससगंज, सोनभद्र।

2. आकाश कसौधन पुत्र गुलाब कसौधन, निवासी-सियरासाथा, थाना-कोतवाली खलीलाबाद, जनपद-संत कबीर नगर।

3.सलमान अली उर्फ सलमान गुरु पुत्र सूबेदार अली, निवासी-नूरी मस्जिद, थाना-कोतवाली गोला बाजार, गोरखपुर।

4. संजीव कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह, निवासी-अहिरौली डान, थाना- तरया सुजान, जनपद-कुशीनगर।

5. वैभव उपाध्याय पुत्र दिनेश कुमार उपाध्याय, निवासी-सदर बाजार कोतवाली, जनपद-प्रतापगढ़।

6. शाहनवाज पुत्र रफीक अहमद, निवासी ग्राम-डिलरा रायपुर, थाना-मुण्डा पाण्डे, जनपद-मुरादाबाद।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story