TRENDING TAGS :
Raebareli: पुलिस ने युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, युवती भगाने का था मामला, एसपी ने दिए जांच के आदेश
Raebareli News: पुलिस युवक को तब तक मारती रही जब तक उसे छोड़ने के नाम पर पचास हज़ार की रिश्वत नहीं मिल गई। पैसा देने में हुई देरी के चलते युवक पुलिस के हाथों ज्यादा पिट गया।
Raebareli News: रायबरेली में पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है। यहाँ एक युवती को भगा ले जाने के मामले में शक के आधार पर कबाब पराठा बेचने वाले को पुलिस ने मार मार कर अधमरा कर दिया है। पुलिस युवक को तब तक मारती रही जब तक उसे छोड़ने के नाम पर पचास हज़ार की रिश्वत नहीं मिल गई। पैसा देने में हुई देरी के चलते युवक पुलिस के हाथों ज्यादा पिट गया। पुलिस की मार से अधमरा होने की जानकारी जंगल में आग की तरह फैली तो पुलिस के हाथ पाँव फूल गए। पुलिस ने आनन युवक को छोड़ने के साथ ही पचास हज़ार की ली गई रिश्वत में से पचीस हज़ार रुपये वापस भी कर दिये। पैसे के लेन देन का स्क्रीन शॉट भी वायरल हुआ है।
लोगों ने लालगंज सड़क किया जाम
पुलिस की क्रूरता के खिलाफ आसपास के लोगों का गुस्सा फूटा तो उन लोगों ने सेकडों की तादाद में पहुंचकर सरेनी लालगंज सड़क जाम कर दी। मामला पूरी तरह बिगड़ जाने पर पुलिस ने फ़ज़ीहत् से बचने के लिए कहानी गढ़ी कि युवक से पूछताक्ष मात्र की गई थी। उसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गया। पुलिस ने धरना प्रदर्शन की घटना को सिरे से नकारते हुए कहा कि कुछ परिजन इकट्ठा हुए थे जिसे प्रदर्शन कहा जा रहा है। मामला सरेनी थाना इलाके का है। यहाँ अमेठी का रहने वाला हुसैन मोहम्मद् कबाब पराठे का ठेला लगाता है। एक साल पहले कोई युवती यहाँ कबाब पराठा खाने आती थी।
थर्ड डिग्री यूज कर किया अधमरा
कुछ दिन पहले यही युवती किसी के साथ भाग गई तो परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि युवती की कबाब पराठा बेचने वाले के संपर्क में थी। पुलिस ने उसे उठाया तो उसके मोबाइल में युवती का नंबर सेव था। इसी आधार पर पुलिस ने कबाब पराठा विक्रेता हुसैन मोहम्मद् के साथ उसके भाई और दोस्त को भी उठा लिया। आरोप है कि पुलिस ने सभी को छोड़ने के नाम पर पचास हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी। भाई और दोस्त पैसे का जल्दी इंतज़ाम नही कर सके तो हुसैन मोहम्मद् को पुलिस ने थर्ड डिग्री देकर अधमरा कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि युवती ठेले पर लिखे मोबाइल नंबर से हुसैन मोहम्मद् को फोन करने लगी थी। उसकी काल न उठानी पड़े इसी लिए मोबाइल में नंबर सेव कर लिया था। पुलिस ने इसी सेव नंबर को आधार बनाकर युवक को थर्ड डिग्री दिया है। उधर पूरे मामले में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जाँच का ज़िम्मा सीओ लालगंज को सौंप दिया है।