×

Raebareli News: किसान की हत्या में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

Raebareli News: बीती आठ दिसम्बर को डलमऊ थाना इलाके के नरसवां गांव में किसान के हाथ पैर बांधकर डकैती पड़ी थी। रामबहादुर उसी डकैत गैंग का छठवां सदस्य है जिनमें से पांच पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

Narendra Singh
Published on: 17 Dec 2024 8:46 AM IST
Raebareli police encounter
X

Raebareli police encounter  (photo: social media ) 

Raebareli News: रायबरेली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौराना बदमाश के पैर में गोली लगी। पकड़ा गया बदमाश पिछले दिनों डलमऊ में किसान की निर्मम हत्या के बाद घर में हुई डकैती में वांछित था।

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक बछरावां का रहने वाला बदमाश गुरबक्शगंज के रास्ते लालगंज होते हुए कानपुर भागने की फिराक में था। उसी दौरान बदमाश एसओजी और गुरबख्शगंज पुलिस के बीच दाऊदनगर रामपुर मोड़ पर आमने सामने आ गया। पुलिस से बचने के लिये बदमाश ने देसी तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने खुद को बचाते हुए बदमाश पर आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

किसान के हाथ पैर बांधकर की थी डकैती

मुठभेड़ के बाद पकड़े गये बदमाश रामबहादुर पर कानपुर और औरैय्या में चलीस से ज़्यादा मुक़दमे हैं। बीती आठ दिसम्बर को डलमऊ थाना इलाके के नरसवां गांव में किसान के हाथ पैर बांधकर डकैती पड़ी थी। रामबहादुर उसी डकैत गैंग का छठवां सदस्य है, जिनमें से पांच पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। संजीव कुमार सिन्हा... एडिशनल एसपी ने बताया कि पुलिस को डलमऊ कांड का डकैत इनामियां राम बहादुर जो बछरावां थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसकी लालगंज जाने की सूचना मिली। एसओजी की टीम और थाना गुरबक्श गंज की टीम ने पीछा किया और उसको दाऊद पुर और राम नगर मोड़ पर घेर लिया। इस दौरान बदमाश भागने का प्रयास किया और पुलिस के ऊपर देशी तमंचा से फायरिंग कर दी। पुलिस की आत्मरक्षा जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसको सीएससी में भर्ती कराया गया। पकड़ गया बदमाश डलमऊ डकैती कांड का वांछित अपराधी है जो फरार चल रहा था, उस पर 40 मुकदमे हैं। रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story