×

Raebareli News: महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं की अनियंत्रित हुई कार, साइकिल सवार बच्ची को टक्कर मारते हुए खड़ी डीसीएम में घुसी, छह घायल, तीन की हालत गंभीर

Raebareli News: प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रहे थे कार सवार,जगतपुर थाना क्षेत्र के कुमेदान गंज के पास घटना घट गई। हादसे की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।

Narendra Singh
Published on: 16 Feb 2025 6:51 PM IST
Raebareli Accident News (Photo Social Media)
X

Raebareli Accident News (Photo Social Media)

Raebareli News: मामला जगतपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार बच्ची को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी डीसीएम से जा टकराई, जहां सात लोग घायल हो गए हैं। प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रहे थे कार सवार,जगतपुर थाना क्षेत्र के कुमेदान गंज के पास घटना घट गई। हादसे की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है।

हादसे में घायलों के नाम

1 इंदिरा देवी पत्नी जयशंकर चौधरी उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम औराही थाना कुशेश्वर जिला दरभंगा बिहार

2 सुभाष कुमार पुत्र जयशंकर चौधरी

3 श्रीमती गिन्नी पत्नी सुभाष कुमार उम्र 30 वर्ष

4सुजीत कुमार पुत्र जयशंकर उम्र 29 वर्ष

5 दीपेश लाल दास पुत्र वीरेंद्र लाल दास उम्र 25 वर्ष निवासी बहरा थाना दरभंगा बिहार

6 मोहिनी पुत्री ज्ञानेंद्र शर्मा उम्र 17 निवासी उसमी थाना जगतपुर

वहीं तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया है। जिसमें सुजीत कुमार व, सुभाष, व इंद्रा देवी है।

वहीं थाना अध्यक्ष जगतपुर अजय राय ने बताया कि रोड एक्सीडेंट में 6 लोग घायल है पांच लोग कार में थे एक बच्ची थी जो साइकिल से इन सभी को जिला अस्पताल के लिए इलाज के लिए भेज दिया गया है। जिला अस्पताल के ई मओ डॉ अनुराग शुक्ला ने बताया कि कुछ लोग जगतपुर सीएससी से अस्पताल आए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उनको एम्स रेफर किया गया है। बता दें कि महाकुंभ जाने वाले रास्ते में लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं हो रही हैं। लगातार हादसों से प्रयागराज रोड काफी खतरनाक हो गई है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story