×

Raebareli News: लिफ्ट देने के बहाने युवती को बनाया था हवस का शिकार, दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raebareli News: मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे के है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 11 जनवरी की रात को वह सारस चौराहे से गौरीगंज जनपद अमेठी जाने के लिये साधन का इंतजार कर रही थी।

Narendra Singh
Published on: 20 Jan 2025 11:11 PM IST
Raebareli News-Police Station Mill Area girl was made a victim of lust on pretext of giving lift police arrested two accused
X

Raebareli News-Police Station Mill Area girl was made a victim of lust on pretext of giving lift police arrested two accused ( Pic- Social- Media)

Raebareli News: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 19 जनवरी को पीड़ित महिला ने लिखित तहरीर देकर 4 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने व वीडियो बनाकर रुपये छीनने की तहरीर दी थी।

मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे के है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 11 जनवरी की रात को वह सारस चौराहे से गौरीगंज जनपद अमेठी जाने के लिये साधन का इंतजार कर रही थी। तभी चार पहिया सवार 4 लोगों ने उसे जान पहचान का बताकर गाड़ी में बैठने को कहा। उसे जहाँ जाना है वह उसे उधर छोड़ देंगे ऐसा भरोसा दिया गया। पीड़िता भरोसा करके उनके साथ बैठ गई। कुछ दूर जाते ही उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया और अन्य लोगों को भी बुलाकर इस दुष्कर्म के काम में शामिल कर लिया।

उन्होंने उसका इस दौरान वीडियो भी बना लिया और उसके रुपये छीनकर भाग गए। पुलिस ने आज शारदा नहर की पुलिया पर से रमेश सुंह उर्फ महेंद्र पुत्र राकेश सिंह निवासी मुंशीगंज थाना भदोखर और सुशील उर्फ बल्ले पुत्र नन्हे लाल यादव निवासी छेदी का पुरवा राही थाना मिल एरिया को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा शेष बचे अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरा मामला रायबरेली सदर तहसील के आर के ऑफिस में घुसकर प्रशिक्षु दलित लेखपाल अरुण कुमार को अधिवक्ता ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दी जान से मारने की दी धमकी, लेखपाल अरुण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने वाले अधिवक्ता शमीम अहमद के खिलाफ शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story