×

Raebareli News: प्रशासन ने जेसीबी से ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय के कब्जे को हटाया

Raebareli News: जगतपुर ब्लॉक के चिचौली निवासी दलित बैजनाथ निर्मल, अमृत लाल निर्मल और शोभा देवी की लखनऊ प्रयागराज हाई वे के किनारे स्थित जमीन पर ऊंचाहार विधायक ने जबरन कब्जा कर लिया था ।

Narendra Singh
Published on: 30 March 2025 7:54 AM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: रायबरेली जगतपुर के जिगना गांव में ऊंचाहार विधायक डा मनोज पांडेय द्वारा दलित की जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने के मामले में प्रशासन बैकफुट पर आया है। सपा द्वारा मामले को विधान परिषद में उठाए जाने के बाद शनिवार को जेसीबी द्वारा प्रशासन ने विधायक के कब्जे को हटा दिया है ।

ज्ञात हो कि जगतपुर ब्लॉक के चिचौली निवासी दलित बैजनाथ निर्मल, अमृत लाल निर्मल और शोभा देवी की लखनऊ प्रयागराज हाई वे के किनारे स्थित जमीन पर ऊंचाहार विधायक ने जबरन कब्जा कर लिया था । पीड़ितों ने अधिकारियों से गुहार लगाई, किंतु कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए । मामला तब तूल पकड़ा तो जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी धरना स्थल पर पहुंची और उन्होंने पीड़ितों के पक्ष में आवाज बुलंद की उसके बाद भी प्रशासन मामले में लीपापोती करता रहा ।

इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ितों के गांव पहुंचा। उसके बाद विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने सदन में मामले को उठाया और सरकार से जवाब मांगा । जिसके बाद पूरा प्रशासन बैकफुट पर आ गया । परिणाम यह हुआ कि शनिवार को तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और विधायक द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी द्वारा हटा दिया गया । एसडीम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि वहां विवाद था , विवाद का निपटारा कर दिया गया है । मौके पर अब कोई समस्या नहीं है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story