×

Raebareli News: प्रयागराज स्टेशन बंद, ट्रेनों में कम नहीं हो रही यात्रियों की भीड़

Raebareli News: प्रयागराज के लिये आने जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, गंगा गोमती ट्रेन में भारी भीड़ दिखाई दी। रेलवे विभाग द्वारा महाकुंभ को लेकर संगम स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई हैं।

Narendra Singh
Published on: 9 Feb 2025 10:10 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News

Raebareli News: प्रयागराज में भले ही स्टेशन को बंद कर दिया गया हो मगर महाकुंभ में जाने के लिए यात्रियों को महाकुंभ को आने जाने वाली ट्रेनों में स्नानार्थियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। उम्मीद जताई जा रही थी कि 5 फरवरी के बाद महाकुंभ को जाने वाली ट्रेनों में भीड़ कुछ कम हो जाएगी। लेकिन स्थिति जस की तस है।

यह नजारा है रायबरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का यह हाल है कि ट्रेने पीछे से ही यात्रियों से खचाखच भरके चल रही हैं। स्टेशन पर उमड़ रही भारी भीड़ इतनी है कि लोगों का इसमें चढ़ना उतरना मुश्किल हो रहा है। आज रविवार को वीकेंड होने की वजह से भी ट्रेन में भीड़ दिखाई दी। शाम को प्लेटफार्म पर प्रयागराज के लिये आने जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, गंगा गोमती ट्रेन में भारी भीड़ दिखाई दी। रेलवे विभाग द्वारा महाकुंभ को लेकर संगम स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई हैं। लेकिन यह ट्रेन भी आने जाने वाले यात्रियों की भीड़ को थामने में कम पड़ रहीं हैं।

आने वाले समय में यह समस्या कम हो ऐसी उम्मीद कम ही की जा रही है। वही दूसरा मामला है की महाकुंभ जा रहे लोगों का हुआ दर्दनाक सड़क हादसा प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे विदेशी नागरिक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर हुई दर्दनाक मौत मामला बछरावां थाना क्षेत्र के चुरूआ गांव के पास का है जहां नेपाल के रहने वाले जगदीश पुत्र गंगा दत्त अवस्थी कार से महाकुंभ प्रयागराज जा रहे थे । तभी लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर टोल प्लाजा के निकट उन्होंने अपनी टैक्सी कर खड़ी करवा दी और सड़क पार कर चाय पीने के लिए उतरे तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी ।

हादसे में उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे सीएचसी पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने उसे घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story