×

Raebareli News: डलमऊ मेला को लेकर तैयारियां पूरी, एडीएम प्रशासन ने मेला क्षेत्र का किया भ्रमण

Raebareli News: अपर जिलाधिकारी रायबरेली सिद्धार्थ कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेल पर क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जिसमें स्थान घाटों पर समतलीकरण और साफ सफाई के निर्देश दिए गए ।

Narendra Singh
Published on: 11 Nov 2024 6:01 PM IST (Updated on: 11 Nov 2024 6:06 PM IST)
Preparations for Dalmau fair complete, ADM administration visited the fair area
X

डलमऊ मेला को लेकर तैयारियां पूरी, एडीएम प्रशासन ने मेला क्षेत्र का किया भ्रमण: Photo- Newstrack

Raebareli News: रायबरेली डलमऊ मेला को लेकर एडीएम प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं । 14 तारीख से शाम को और 15 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर अपर जिला अधिकारी रायबरेली सिद्धार्थ कुमार ने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ मेल पर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । आधी अधूरी पड़ी व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए गए ।

कार्तिक पूर्णिमा के मेले को लेकर तैयारियां पूरी

अपर जिलाधिकारी रायबरेली सिद्धार्थ कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेल पर क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जिसमें स्थान घाटों पर समतलीकरण और साफ सफाई के निर्देश दिए गए । वहीं विद्युत विभाग को मेला रुकने वाले क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से प्रकाश व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लेने की रिपोर्ट के बावजूद निरीक्षण के दौरान जर्जर सड़कों व पेयजल, वह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में को लगाया गया है।


उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार डलमऊ उमेश चंद्र कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रिजेश दत्त गौड़ के साथ अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आरती श्रीवास्तव मौजूद रही है । डलमऊ गंगा स्नान को लेकर तीन जनों में बांटा गया है। लालगंज के गेगासौ व डलमऊ व गोकना घाट पर लाखों के तादाद में गंगा स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को सबसे अच्छी सुविधा दिलाने के लिए जिला प्रशासन कटिबंध है।

एटीएम कार्ड बदलकर 40 हज़ार रुपये निकाले

वहीं दूसरे मामले में टप्पेबाज़ो ने एटीएम कार्ड बदलकर 40 हज़ार रुपये निकाल लिए। एटीएम कार्ड धारक टप्पेबाज़ी का शिकार होने के बाद दर दर की ठोकर खा रहा है। मामला सलोन थाना इलाके के सूची कस्बे का है। यहां सलोन के रहने वाले नन्दलाल सूची कस्बा स्थित एटीएम से पैसे निकाल रहे थे तभी पीछे से एक टप्पेबाज़ आया और उसने धक्का दे दिया। धक्का लगने से नन्दलाल के हाथ से एटीएम गिर गया उसी दौरान टप्पेबाज़ ने गिरे हुए एटीएम को उठाने के दौरान एटीएम बदल दिया। थोड़ी देर बाद नन्दलाल के पास चलीस हज़ार निकलने का मैसेज आ गया। जानकारी करने पर नन्दलाल को पता चला कि उसका एटीएम बदल गया है। फिलहाल नन्दलाल ने सलोन थाने में तहरीर दी है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story