×

Raebareli News: मेडिकल कॉलेज में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, 5 सालों की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया

Raebareli News:संस्थान के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने संस्थान की पिछले 5 वर्षों की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की गई।

Narendra Singh
Published on: 6 Jan 2025 7:39 PM IST
Raebareli News: मेडिकल कॉलेज में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, 5 सालों की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया
X

मेडिकल कॉलेज में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, 5 सालों की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया (Social media)

Raebareli News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुंशीगंज के मेडिकल कॉलेज भवन में आज शाम आयोजित कार्यक्रम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने संस्थान की पिछले 5 वर्षों की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की गई। साथ ही पत्रकारों ने संस्थान के अधिकारियों को एम्स में आम जनता को हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया। सवालों के जवाब में संस्थान के अधिकारियों ने जवाब दिए और कमियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से बेड की कमी और बेड की अनुपलब्धता से संबंधित सवाल पूछे गए। इसे लेकर संस्थान ने कहा कि वह बेड की संख्या बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान जेनरिक दवा केंद्र पर दवाओं की कमी को लेकर भी सवाल पूछे गए। एम्स में तैनात सुरक्षा गार्डों के व्यवहार में सुधार लाने की बात भी सामने रखी गई। इस अवसर पर एम्स के कार्यकारी अधीक्षक अरविंद राजवंशी ने कहा कि सुरक्षा गार्डों के व्यवहार में सुधार लाने के लिए हमारी ओर से लगातार प्रशिक्षण दिया जाता है। लेकिन अगर कोई गार्ड बार-बार आम लोगों से बदतमीजी करता है तो उसे भी हटा दिया जाता है।

उन्होंने यह भी कहा कि हम पिछले चार-पांच सालों से रेडियोलॉजिस्ट के लिए प्रयास कर रहे हैं। हम लगातार विज्ञापन प्रकाशित करते रहते हैं। हमारे यहां स्टाफ की कमी है। यहां डॉक्टरों की भी कमी है। हम भी चाहते हैं कि जितनी जल्दी हो सके खाली सीटों को भरा जाए। लेकिन कई डॉक्टर आवेदन ही नहीं करते।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story