Raebareli News: कक्षा 5 की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Raebareli News: छात्र के परिजनों का आरोप है कि यहां के प्रधानाध्यापक द्वारा मेरी बच्ची से छेड़छाड़ की जा रही थी, जिसको इसी सरकारी विद्यालय की दूसरी छात्रा ने देख लिया जो बिस्किट लाने के लिए दुकान पर गई हुई थी।

Narendra Singh
Published on: 11 April 2025 10:36 PM IST
Raebareli News: कक्षा 5 की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
X

Raebareli News

Raebareli News: रायबरेली-एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर कक्षा 5 की 8 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। जिसको लेकर छात्रा की मां की तहरीर पर,थाने की पुलिस ने बीएनएस की धारा के साथ पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी प्रधानाध्यापक को जेल भेज दिया गया है।

मिल एरिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत मैनुपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक,पर इसी ग्राम सभा की रहने वाली कक्षा 5 की 8 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ और आपत्तिजनक दृश्य प्रेषित करने की बात सामने आई है। छात्र के परिजनों का आरोप है कि यहां के प्रधानाध्यापक द्वारा मेरी बच्ची से छेड़छाड़ की जा रही थी, जिसको इसी सरकारी विद्यालय की दूसरी छात्रा ने देख लिया जो बिस्किट लाने के लिए दुकान पर गई हुई थी।

इस घटना को छात्राओं ने अपने परिजनों को बताया इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रधानाध्यापक के साथ आए सहयोगियों और परिजनों द्वारा पीड़िता के पिता को धमकाने का भी आरोप है।

प्राप्त तहरीर के आधार पर मिल एरिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक को 10 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसको आज 11 अप्रैल को मामले में विस्तृत जांच के बाद प्रधानाध्यापक पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना जनता से जांच की जा रही है और जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया है विभाग की टीम विद्यालय में पहुंचकर मामले की पूछताछ और जांच पड़ताल में जुटी है।वही बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी से जांच करा कर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story