TRENDING TAGS :
Raebareli News: कैदी के सुसाइड में बड़ा खुलासा, एक घंटे पहले पिता से कहा था, अब कुछ नहीं हो सकता
Raebareli News: घटना से पूरे जेल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव की विधिवत् जांच करने के बाद उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Raebareli News: रायबरेली जिला कारागार में बंद विचाराधीन बंदी वारिस की मौत के मामले में हुआ बड़ा खुलासा, कैदी वारिस ने शाम लगभग 4:30 बजे अपने पिता को फोन करके कहा कि अब बिना सजा काटे नहीं छूट पाऊंगा, आप 5 साल से हमको बता रहे हैं कि आज छूट जाऊंगा कल छूट जाऊंगा, वकील पर पैसा बर्बाद मत करो अब कुछ नहीं हो सकता। पिता से बात करने के 1 घंटे बाद बंदी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जेल अधीक्षक ने सख्त रूख अपनाते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही अनुज राजवंशी को निलंबित कर दिया है, वहीं गिर्दा प्रभारी कमलेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
गत दिवस रायबरेली जिला कारागार में बंद विचाराधीन बंदी ने फोन पर परिजनों से बात करने के बाद पेड़ पर फांसी लगाकर फंदे से लटक कर जान दे दी । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक की टीम ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मामला जिला कारागार रायबरेली का है, जहां वारिस रायनी पुत्र आरिफ बाबा उम्र 28 वर्ष निवासी गांव कंचना जनपद अमेठी दहेज हत्या के मामले में नवंबर 2019 से जिला कारागार में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद था। शाम लगभग 4:30 बजे उसने जेल के अंदर बंदी पीसीओ से फोन पर अपने परिजनों से बात की उसके बाद जेल के अंदर स्थित अस्पताल के पास अंगौछे से पेड़ पर लटक कर अपनी जान दे दी। घटना से पूरे जेल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव की विधिवत् जांच करने के बाद उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं जेल प्रशासन ने मृतक बंदी के परिजनों को सूचना दे दी है।
वही तेजस्वी त्रिपाठी
नायब तहसीलदार सदर तहसीलने बताया कि एक बंदी था जो जिला जेल में निरुद्ध था। उसने अपने परिवारजनों से फोन पर बात की जिसकी सीसीटीवी में फुटेज है । वह कुछ देर बाद जहां पर खेती होती है वहां पर जाकर एक पेड़ से अपने ही अंगोछे से फंसी लगा ली, जिसकी मौत हो गई है। हम और कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक की टीम जांच कर रही है। प्रथम दृश्य फांसी लगाने से उसकी मौत हुई है। मृतक की जीभ बाहर निकली हुई थी, जिसका पंचनामा करके बॉडी को मर्चुरी में रखकर पोस्टमार्टम किया जाएगा।