TRENDING TAGS :
Raebareli News: पेशी पर आए क़ैदी ने सिपाही की आँखों में झोंका मिर्च पाउडर, फरार होने में हुआ नाकाम
Raebareli News: पेशी पर आए क़ैदी ने सिपाही की आँख में मिर्च पाउडर जैसा झोंका है। मिर्च जैसा पाउडर आँख में पड़ने से सिपाही को तेज़ जलन हुई उसके बाद भी उसने कैदी को फरार नहीं होने दिया है।
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में पेशी पर आए क़ैदी ने सिपाही की आँख में मिर्च पाउडर जैसा झोंका है। मिर्च जैसा पाउडर आँख में पड़ने से सिपाही को तेज़ जलन हुई उसके बाद भी उसने कैदी को फरार नहीं होने दिया है। सिपाही को आँख में तेज़ जलन के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि जेल से जिला कचहरी पेशी पर आया यह बंदी एनडीपीस मामले में 2020 से बंद है। मामला जिला कचहरी का है। यहां जायस का रहने वाला इमरान एनडीपीएस मामले में सुनवाई के लिए जिला जेल से लाया गया था। यहां गाड़ी से उतरते ही उसने सिपाही हिमांशु की आँख में मिर्च जैसा कोई पाउडर डाल दिया। हालांकि सिपाही ने आँखों में जलन के बावजूद क़ैदी को छोड़ा नहीं।
साथी क़ैदी ने दिया था पाउडर
क़ैदी इमरान ने बताया कि अमर नाम के साथी क़ैदी ने यह कहकर उसे यह पाउडर दिया था कि तुम छूट नहीं पाओगे। यह मिर्च सिपाही की आँख में झोंककर फरार हो जाओ। उधर डॉक्टरों ने सिपाही का प्राथमिक उपचार करने के बाद आँख विशेषज्ञ को दिखाने की सलाह दी है।
जिला अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर रोशन पटेल ने बताया कि 36 वर्षीय एक हिमांशु नाम का सिपाही आया था जिसका इलाज करके घर भेज दिया गया है और सलाह दिया गया है कि कल आंख के डाक्टरों को दिखा लेना।
भागते समय पकड़ा गया आरोपी कैदी सैफ इमरान ने बताया कि हमको बोला गया था कि मिर्ची आंख में डाल देना, आपको समय मिल जाएगा फिर हमने डाल दिया लेकिन फरार नहीं हो पाए ।