TRENDING TAGS :
Raebareli News: चाची से अवैध रिश्ते, पुत्र ने कुम्भ नहाकर पिता को दी ऐसी खौफनाक सजा, पुलिस ने पांच घंटे में किया गिरफ्तार
Raebareli News: किसान की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा। बेटे ने ही पिता को उतारा था मौत के घाट। चाची के साथ अवैध संबंध के चलते बेटे ने की पिता की हत्या। सूरत से आकर कुंभ नहा कर की पिता की हत्या।
Raebareli News: किसान की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा। बेटे ने ही पिता को उतारा था मौत के घाट। चाची के साथ अवैध संबंध के चलते बेटे ने की पिता की हत्या। सूरत से आकर कुंभ नहा कर की पिता की हत्या। एसओजी और भदोखर पुलिस ने आरोपी बेटे को पांच घंटे में गिरफ्तार किया।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कल्लू यादव की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके बेटे सुरेंद्र यादव ने की है। जिसे गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त किया है। और बताया कि कल्लू यादव के तीन भाइयों की मौत हो चुकी है। उसमें से एक विधवा भाभी को सुरेंद्र का पिता कल्लू यादव अपनी पूरी कमाई का सारा पैसा देते थे और उसी का ख्याल रखते थे। उसको यह भी शक था कि जमीन भी उसे दे देगा जबकि उसके भाई धर्मेंद्र व मां शिवकली का ख्याल नहीं रखते थे। इसी बात से वह परेशान होकर उसने क्रोध में आकर अपने पिता कल्लू यादव की हत्या कर दी,सुरेंद्र सूरत में एक फैक्ट्री में काम करता है वहां से वह घटना से दो दिन पहले आया था। इसके बाद उसने महाकुंभ में जाकर स्नान किया और वहां से रायबरेली आते समय रास्ते में पड़ने वाले बाबूगंज से 150 रुपए में लौहे का औजार खरीदा। इसी औजार से उसने अपने घर में सो रहे पिता के सिर पर तीन वार किया और उसे उसी हालत में छोड़कर लखनऊ से उन्नाव की तरफ भाग निकला था। उसने परिवार को सूचना भी दी कि वह सूरत में हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पहले आज सुबह थाना भदोखर क्षेत्र के एकछनिया गांव में एक वृद्ध किसान मृत अवस्था में मिला था। मौके पर फॉरेंसिक व थाना भदोखर टीम पहुंची थी। उनके माथे पर चोट का निशान था। उनके जैकेट से भी 30 हजार मिले थे तब हमें यही लगा कि यह घटना पैसे के लिए नहीं बल्कि पारिवारिक कारणों से हुई थी। उन्होंने बताया कि जब हमने तहकीकात शुरू की तो मालूम चला कि इसने गांव के किसी व्यक्ति से कहा था कि वह अपने पिता से तंग आ चुका है वह जल्द ही उन्हें निपटा देगा। हम लोग इसी थ्योरी पर काम करने लगे। इसमें अपने परिवार जनों से कहा कि वह सूरत में है जबकि इसकी लोकेशन लखनऊ, बंथरा व उन्नाव में मिल रही थी। इस बात से हमें इसी पर शक हो गया। पुलिस ने इसका पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।