TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli: रायबरेली जिला अस्पताल में भी झाँसी जैसी लापरवाही, बिजली के बोर्ड व फायर एक्सटिंग्विशर दे रहे दुर्घटना को दावत

Raebareli News: बच्चा वार्ड में जले हुए बिजली के बोर्ड व टेढ़े बोर्ड दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। लेकिन लाखों रुपये रखरखाव के नाम पर बजट लेने वाला जिला अस्पताल इसकी तरफ से लापरवाह बना है।

Narendra Singh
Published on: 16 Nov 2024 3:02 PM IST (Updated on: 16 Nov 2024 3:10 PM IST)
Raebareli: रायबरेली जिला अस्पताल में भी झाँसी जैसी लापरवाही, बिजली के बोर्ड व फायर एक्सटिंग्विशर दे रहे दुर्घटना को दावत
X

रायबरेली जिला अस्पताल   (photo: social media ) 

Raebareli News: झाँसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में हुई ह्रदय विदारक घटना की वैसे तो सीएम योगी ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अग्निशमन व्यवस्था में लापरवाही सामने आ रही है। कुछ ऐसे ही हालात रायबरेली के जिला अस्पताल में भी हैं। यहाँ लापरवाही का आलम यह है कि जले हुए बिजली के बोर्ड हैं और एबीसी टाइप के फायर एक्सीटिंगयुशर 2021 के है।

यहाँ बच्चा वार्ड में जले हुए बिजली के बोर्ड व टेढ़े बोर्ड दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। लेकिन लाखों रुपये रखरखाव के नाम पर बजट लेने वाला जिला अस्पताल इसकी तरफ से लापरवाह बना है। ख़ास बात यह है कि इस पर जवाब देने के लिए सीएमएस डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल सामने नहीं आये, बल्कि उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया में बोलने से मना किया गया है।

अग्नि सुरक्षा अधिकारी ने क्या कहा ?

वहीं 2021 के एबीसी टाइप फायर एक्सटिनग्युशर भी धोखा दे सकते हैं। अग्नि सुरक्षा अधिकारी मनीराम सरोज के मुताबिक, वैसे तो एबीसी टाइप सिलेंडर पर जब तक मीटर सही रीडिंग बताता हैं तब तक इसे उपयोगी माना जाता हैं। उन्होंने कहा, इसके बावजूद इन सिलेंडर को हर वर्ष चेक करया जाना चाहिए क्योंकि कई बार एक साल की अवधि में इसके नोजेल और नॉब जाम हो जाते हैं। यहाँ तीमारदार भी जले बिजली के बोर्ड और लटकते तारों को देखकर भयभीत हैं लेकिन सिस्टम सरकारी हैं इसलिए इनके मुहं पर भी ताला हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story