Raebareli News: भाजपा नेता के दबाव में महिला को जेठ के घर जबरन रखने का प्रयास कर रही लालगंज पुलिस

Raebareli News: लालगंज पुलिस आरती नाम की महिला को उसके जेठ के घर में जबरन रखने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कोर्ट के आदेश का हवाला दिया जा रहा है, जबकि कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि महिला को पैतृक मकान में रखा जाए।

Narendra Singh
Published on: 30 Oct 2024 9:14 AM GMT
Raebareli News: भाजपा नेता के दबाव में महिला को जेठ के घर जबरन रखने का प्रयास कर रही लालगंज पुलिस
X

Raebareli News (Pic- Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली के भाजपा नेता के दबाव में लालगंज पुलिस आरती नाम की महिला को उसके जेठ के घर में जबरन रखने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कोर्ट के आदेश का हवाला दिया जा रहा है, जबकि कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि महिला को पैतृक मकान में रखा जाए। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है और वह अपने पति से 28000 रुपए गुजारा भत्ता भी ले रही है। महिला ने चंडीगढ़ में अपने पति पर चाकू से वार किया था, जिसकी शिकायत वहीं पर लंबित है। आरती का एक भाई पुलिस में है जो सीतापुर में तैनात है। जेठ ने अपना मकान बनवा लिया है और 2012 से वहीं रह रहा है, इस मकान का बिजली बिल जेठ अमर के नाम है, जबकि पैतृक मकान का बिजली कनेक्शन महिला के ससुर के नाम पर है। जिस स्थान पर जेठ ने मकान बनवाया है, उसका कुछ हिस्सा सरकारी जमीन है, जिसका मुकदमा वर्ष 2012 से देवर अमर निर्मल तहसील लालगंज में लड़ रहा है।

इस बात के पर्याप्त और पूरे साक्ष्य मौजूद हैं कि जिस मकान में महिला जबरदस्ती रहने का प्रयास कर रही है, वह मकान देवर अमर कुमार का है, न कि पुश्तैनी या महिला के पति का। कल शाम 6:00 बजे आरती नामक महिला गुंडों के साथ कई गाड़ियों में देवर अमर कुमार के घर गई और हथौड़े से ताला तोड़ रही थी, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। पुलिस महिला को मकान में रहने का दबाव बना रही है। इस संदर्भ में पक्ष जानने के लिए फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा।

दूसरी घटना भदोखर थाना क्षेत्र के बालेपुर गांव की है। जहां जमीन के सौदे से पहले दो पक्ष आमने-सामने आ गए। रायबरेली प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया। उससे पहले ही किसी ने आपसी संघर्ष का वीडियो वायरल कर दिया। मामला भदोखर थाना क्षेत्र के बालेपुर गांव का है। यहां सूर्यभान की जमीन का सौदा होना था। सरकारी पैमाइश में पड़ोसी के खेत की जमीन दब गई। पड़ोसी खेत के मालिक अमन के मुताबिक पैमाइश ठीक से नहीं हुई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के करीब सौ लोग हाईवे पर आमने-सामने आ गए। हिरासत में लिए गए लोगों के अलावा पुलिस वायरल वीडियो से अन्य लोगों को चिह्नित कर छापेमारी भी कर रही है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story