TRENDING TAGS :
Raebareli: 17 वर्षों से तालाब पर था भू माफिया का कब्ज़ा, बना लिया था पेट्रोल पंप, लगा 2.08 करोड़ रुपए जुर्माना
Raebareli News: अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि, अभी एक बेदखली की कार्यवाही सदर तहसीलदार द्वारा की गई है। जो एक पेट्रोल पंप तालाब की जमीन पर बना रहा था। यह17 साल से काबिज था।
Raebareli News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भू माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि, राजस्व मामले में कोर्ट में लंबित मामलों को जिले में जल्द से जल्द निपटाया जाए। वहीं, इसकी एक बानगी सोमवार (08 जनवरी) को देखने को मिली।
रायबरेली में कई वर्षों से तालाब की जमीन पर काबिज भू माफिया का कब्ज़ा था जिस पर आज जिला प्रशासन का डंडा चला। तहसीलदार सदर ने जमीन से बेदखल करने के साथ ही भू माफिया पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया। ये मामला सदर तहसील क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज NH-30 मार्ग पर सरायं दामू गांव के पास स्थिति पेट्रोल पंप का है।
भूमाफिया पर 2.08 करोड़ का अर्थदंड
यहां भूमाफिया मो. हसनैन पुत्र मोहम्मद हफीज निवासी कहारों का अड्डा शहर कोतवाली ने करोड़ों रुपए कीमत की लगभग पौने दो बीघा तालाब की जमीन पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अवैध पेट्रोल पंप का निर्माण कर लिया था। भू माफिया मोहम्मद हसनैन लगभग 17 वर्षों तक जिला प्रशासन को गुमराह करता रहा। लेकिन, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर (DM Harshita Mathur) के निर्देश के बाद तहसील प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। मोहम्मद हसनैन द्वारा करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर बनाए गए पेट्रोल पंप को अवैध घोषित करते हुए 17 वर्षों से इस्तेमाल की जा रही तालाब की जमीन पर 2 करोड़ 8 लाख 1200 रुपए का अर्थ दंड लगाते हुए जमीन से बेदखल करने का आदेश दिया। भू माफिया हसनैन के ऊपर हुई कार्रवाई से जिले के भू माफियाओं में हड़कंप मचा है।
तालाब की जमीन पर बना पेट्रोल पंप
वहीं, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि, अभी एक बेदखली की कार्यवाही सदर तहसीलदार द्वारा की गई है। जो एक पेट्रोल पंप तालाब की जमीन पर बना रहा था। यह17 साल से काबिज था। इसके ऊपर दो करोड़ से ज्यादा का जुर्माना व बेदखली की कार्यवाही की गयी है।'