×

Raebareli News: गांव के बाहर प्रेमी युगल बेहोशी की हालत में मिला, लड़की पक्ष पर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप

Raebareli News: गंभीर हालत में दोनो के परिजनों द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज के बाद दोनों की हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया।

Narendra Singh
Published on: 18 March 2025 10:11 AM IST (Updated on: 18 March 2025 3:44 PM IST)
Raebareli News
X

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: जनपद में एक प्रेमी युगल को बेहोशी की हालत में गांव के बाहर पाया गया। लड़की पक्ष के लोगों पर आरोप है कि उन्होंने दोनों को जहरीला पदार्थ खिलाया था। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह प्रेम प्रसंग महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक और पड़ोस के गांव की रहने वाली एक युवती के बीच चल रहा था। लड़की पक्ष के लोगों ने युवक को घर बुलाया था, लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों गांव के बाहर बेहोशी की हालत में मिले।

महराजगंज में प्रेम प्रसंग में कोतवाली क्षेत्र के एक युवक व युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में दोनो के परिजनों द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज के बाद दोनों की हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ पुर गांव निवासी 22 वर्षीय युवक का पास के ही गांव की एक 20 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की देर रात युवक व युवती को अचेतावस्था में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों का इलाज किया।

चिकित्सकों के अनुसार दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था। वहीं युवक के चाचा का आरोप है कि युवती के घर वालों ने मेरे भतीजे को अपने घर बुलाया और समझाने बुझाने पर दोनों अलग होने को राजी नहीं हुए तो आरोप है कि युवक व युवती दोनों को जान से मारने की नियत से जबरन विषाक्त पदार्थ खिलाया गया। मामले में कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story