×

Raebareli News: महाकुंभ बनेगा अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों का होगा संगम

Narendra Singh
Published on: 24 Dec 2024 5:33 PM IST
Raebareli News: महाकुंभ बनेगा अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों का होगा संगम
X

Raebareli News: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर एसोसिएटेड चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ग्रुप के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के अध्यक्ष की सराहनीय पहल आई सामने। 35 देशों के उच्चायुक्त एवं ट्रेड कमिश्नर सहित पूरी दुनिया के यूरोप अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने वाले 100 स्कॉलर प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के साक्षी बनेंगे। कॉमर्स ग्रुप का एसोसिएटेड के अध्यक्ष इंजीनियर डीपी सिंह ने बताया कि यह एसोसिएट देश का पहला ऐसा एसोसिएट है जो भारतीय संस्कृति से विदेशियों को रूबरू करवाएगा। सभी 35 देशों के स्कॉलर एक महीने तक प्रयागराज कुंभ में रुक कर वहां की गतिविधियों पर रिसर्च करने के बाद अपने-अपने देश में जाकर जहां प्रयागराज में हो रहे कुंभ व भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करेंगे, इसमें सभी छात्रों के रहने खाने का खर्चा एसोसिएट ग्रुप उठाएगा।

दरअसल, आज एसोचैम की मैनेजिंग कमेटी एवं एनुअल जनरल मीटिंग रायबरेली में आयोजित की गई । इस अवसर पर एसोचैम के अध्यक्ष इंजीनियर डीपी सिंह ने बताया कि इस वर्ष जो महाकुंभ प्रयागराज में आयोजित है उसमें एसोचैम द्वारा वृहद आयोजन संगम में 31 जनवरी और 1 फरवरी को किया जा रहा है । इस अवसर को अध्यात्म, उद्यम और मजबूत विदेशी रिश्तों के रूप में प्रस्तुत करने के लिए एसोचैम क्रियाशील है । कुंभ में 100 से अधिक देशों के अध्यात्म रिसर्च स्कॉलर के साथ उनके उच्चायुक्त, राजदूत एवं ट्रेड कमिश्नर भी आमंत्रित हैं । इस अवसर पर सरकार की आद्योगिक एवं व्यापार नीतियों के साथ अब तक की उपलब्धियों तथा किस प्रकार उत्तर प्रदेश में व्यापार की सहूलियत के लिए अनेक मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं कि वृहद जानकारी दी जाएगी । इन सभी विदेशी मेहमानों के लगभग पूरे एक माह प्रवास की योजना है जिससे उपरोक्त तीनों उद्देश्यों की पूर्ति होगी । सरकार द्वारा सेक्टर 8 में चैंबर को स्थान आवंटित किया गया है।

इस अवसर पर मैनेजमेंट कमेटी एवं जनरल बॉडी की बैठक में चैंबर की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी गई साथ हो चैंबर का बजट सर्वसम्मति से पास हुआ, नवीन पदाधिकारियों एवं सदस्यों के चुनाव पर सहमति प्रदान की गई, संगठन के विस्तार पर सहमति हुई, नाम संशोधन पर भी सहमति हुई । यह सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुआ।

इस मौके पर मुकेश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि वो कुंभ सहित संगठन के सभी कार्यों में भरपूर सहयोग करेंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष महिला विंग किरण सिंह ने भी संबोधन कर महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा संगठन में महिला सदस्यों को जोड़ने और उनकी सक्रियता का पूर्ण आश्वासन दिया ।

चैंबर की ओर से राजेश गुप्ता, अभिनव सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, दिलीप यादव, आलोक शरण, ऋतु चावला, शाहनवाज उस्मानी ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया ।




Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story