×

Raebareli News: रायबरेली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार लोडर में महिला-पुरूष को रौंदा, मौके पर मौत

Raebareli News: प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करने वाला युवक दिनेश कुमार अपनी साइकिल पर महिला मजदूर कुंवारा को बैठाकर काम करने जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने साइकिल सवार मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी।

Narendra Singh
Published on: 7 Nov 2023 12:22 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News (Newstrack)

Raebareli News: रायबरेली जनपद में मंगलवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जनपद में एक तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से महिला समेत एक मजदूर की मौके पर मौत हो गयी। मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के खसपरी गांव के पास का है। प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करने वाला युवक दिनेश कुमार अपनी साइकिल पर महिला मजदूर कुंवारा को बैठाकर काम करने जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने साइकिल सवार मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार महिला व पुरुष मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक व लोडर को हिरासत में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

जानकारी के मुताबिक मिल एरिया पावर ग्रिड निकट ग्राम खसपरी रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर हादसा हुआ है। साइकिल सवार दिनेश कुमार मिश्रा उम्र 55 वर्ष पुत्र गोमती प्रसाद निवासी ग्राम बडागांव बुआपुरकलां थाना महराजगंज जनपद रायबरेली और कुवारां पत्नी स्व0 रामसजीवन पासी निवासी कोडरस बुजुर्ग थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली उम्र 45 वर्ष, जो कि मजदूरी करने रायबरेली जा रहे थे। दोनों लोगों को छोटा हाथी वाहन संख्या-UP33 BT8695 ने टक्कर मार दी। जिसमें साइकिल सवार पुरुष व महिला उपरोक्त की मृत्यु हो गयी है। थाना मिल एरिया पुलिस टीम द्वारा शवों को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। दुर्घटनाकारित करने वाला वाहन व चालक थाना मिल एरिया पर मौजूद है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नही है।


डॉ एसके सिंह ईएमओ जिला अस्पताल रायबरेली ने बताया कि मिल एरिया थाने से दो लोगों की को मृत अवस्था मे लाया गया है, जिनको एग्जामिन करके पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story