TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi On Mayawati: रायबरेली पहुँचे राहुल गांधी ने मायावती पर बोला हमला, कहा - तीनों पार्टियां साथ होती तो बीजेपी कभी न जीतती
Raebareli News: राहुल गांधी ने मायावती को लेकर किये गये एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा यह बताओ कि मायावती अब चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ रही हैं।
Raebareli News: संसदीय क्षेत्र रायबरेली में राहुल गांधी चुनावी तेवर में नजर आये। उन्होंने यहाँ पहुँचने से पहले जहाँ चूरूआ में हनुमान जी के दर्शन किये वहीं बछरावा में सभा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। यहाँ से राहुल गांधी मूल भारतीय छात्रावास पहुँचे जहाँ दलित छात्रों से संवाद के दौरान प्रदेश में भाजपा कों शिकस्त न दे पाने की टीस ज़ुबा पर आ गई।
यहाँ उन्होंने मायावती कों लेकर किये गये एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा यह बताओ कि मायावती अब चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ रही हैं। पहले वह हमारी तरह भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ती थीं लेकिन अब वह भाजपा की बी टीम की तरह लड़ रही हैं। हम चाहते थे कि सपा बसपा और कांग्रेस मिल कर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़े। हम तीनों साथ आ जायें तो भाजपा को हरा सकते हैं। राहुल गांधी यहाँ से उत्तरपारा पहुंचे जहाँ महिलाओं से संवाद किया और अब वह शंकरपुर में राणा बेनी माधव सिंह की मूर्ति का अनावरण करने पहुँच रहे हैं।
वहीं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा की उम्मीद करता हूं कि इस रायबरेली दौरे पर आए श्री राहुल गांधी जी कहीं ना कहीं गुड़ की बुवाई करा कर गन्ना उगाने का काम जरुर करेंगे क्योंकि पिछली बार जब आए थे तो जिला अधिकारी रायबरेली से दिशा की बैठक में पूछ रहे थे कि इस बैठक में आदिवासी नहीं दिखाई दे रहे हैं जो सांसद अपनी तीन पीढ़ियों से रायबरेली आ- जा रहा हो उसे यह पता ना हो कि रायबरेली में आदिवासी हैं या नहीं वह कुछ भी कह सकता है जबकि दिशा की बैठक में रायबरेली में निवास करने वाले हर समाज का प्रतिनिधित्व था।
राहुल जी आपको तो ब्राह्मण,क्षत्रिय, कायस्थ, वैश्य से बहुत नफरत है तो राणा बेनी माधव बक्श सिंह की प्रतिमा का अनावरण क्यों करने जा रहे हो राणा बेनी माधव बक्श सिंह जी के साथ तो उस कालखंड में ब्राह्मण, कायस्थ,वैश्य ,पासी ,यादव ,कुर्मी, मौर्य,अगड़े पिछड़े,अनुसूचित हर समाज के लोगों ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी।