×

Raebareli News: राजस्व टीम से अभद्रता व गाली गलौज में दस से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा

Raebareli News: वादी को मकान का कब्जा दिलाने गई थी टीम, दबंग भिड़ गए टीम से

Narendra Singh
Published on: 20 March 2025 5:00 PM IST (Updated on: 20 March 2025 6:18 PM IST)
Raebareli News
X

Raebareli News (Image From Social Media)

Raebareli News: बेखौफ दबंगों ने सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पालन करने गई राजस्व टीम से अभद्रता व गाली गलौज की। प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा वहीं बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहे के पास स्थित प्रताप होटल के पास का है जहां सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर नायब तहसीलदार व पुलिस की टीम हस्तांतरण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मौके पर गई थी, लेकिन दबंग विपिन कुमार यादव, विकास यादव, सुशील कुमार अपने 10 से 15 साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर राजस्व अधिकारियों और पुलिस से अभद्रता करने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

रायबरेली में अदालती आदेश का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने हमलावरों पर किसी तरह काबू पाया। मामला शहर कोतवाली इलाके के सिविल लाइन चौराहे का है। यहां एक ज़मीनी विवाद में सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत से मिले फैसले का तमीला कराने नायब तहसीलदार के साथ कोतवाली पुलिस गई थी।

मौके पर फैसले के खिलाफ कुछ लोग इकठ्ठा हुए तो पुलिस ने उनसे जाने के लिए कहा। इकठ्ठा हुए लोगों ने पुलिस की बात न मानते हुए उन पर हमला कर दिया। हमले की सूचना पाकर शहर कोतवाल ने मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने किसी तरह उपद्रवियों पर काबू पाया। इस दौरान अन्य भाग गए जबकि विपिन यादव नाम का व्यक्ति कोतवाल राजेश सिंह की गिरफ्त में आ गया। इस दौरान विपिन को काबू में करने के दौरान कोतवाल का हाथ उसकी गर्दन पर था। उपद्रवियों ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर ग़लत आशय के साथ वायरल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल मीडिया पर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करते हुए सीओ सदर अमित सिंह ने वायरल फोटो की जांच कराये जाने की बात कही है। उधर शहर कोतवाल ने उपद्रव करने वाले विपिन यादव और उसके दो भाइयों समेत कुल 18 लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि विपिन यादव पर पहले से चार मुक़दमे दर्ज हैं।

पुलिस ने तीन नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है, वहीं पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पीड़ित दल बहादुर सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दल बहादुर सिंह पीड़ित ने बताया कि हमारी जमीन है जो सदर मजिस्ट्रेट के द्वारा कब्जा दिलाने को लेकर पहुंची पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता के साथ दबंगई कर हमारी जमीन पर कब्जा करने आए थे।

दल बहादुर सिंह ने बताया कि जो भू माफिया गुमराह कर रहे हैं। ये सिविल लाइन का मामला है। 16 जुलाई को पार्वती गुप्ता का मकान खरीदा। विकास बृजेंद्र और विपिन अन्य लोगों के साथ बाउंड्री को तोड़कर जनरेटर रख दिया। जब मैं चाभी लेकर ताला खोलने गए तो ये लोग झगड़ा करने लगे। कोर्ट का आदेश हुआ था कि जनरेटर हटा लें जिस पर ये लोग झगड़ा करने लगे। कल विपिन, विकास लड़ाई पर आमादा हो गए। प्रशासन ने ताला खुलवाया। ये लोग प्रशासन से झगड़ा करने लगे। इन लोगों ने धमकी दी कि जब हमारी सरकार आएगी तब तुमको देख लेंगे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story