×

Raebareli News: राना बेनी माधव बक्श समिति ने जिले के प्रसिद्ध संतों का किया गया सम्मान

Raebareli News: धार्मिक नगरी प्रयागराज में होने वाले जा रहे महाकुंभ में सहभागिता दिखाते हुए राणा बेनी माधव बक्श सिंह स्मारक समिति की तरफ से बुधवार को संत समागम एवं कुंभ के स्वर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Narendra Singh
Published on: 9 Jan 2025 7:10 PM IST (Updated on: 9 Jan 2025 7:15 PM IST)
Raebareli News
X

Rana Beni Madhav Baksh Committee honored the famous saints of the district Raebareli News

Raebareli News: धार्मिक नगरी प्रयागराज में होने वाले जा रहे महाकुंभ में सहभागिता दिखाते हुए राणा बेनी माधव बक्श सिंह स्मारक समिति की तरफ से बुधवार को संत समागम एवं कुंभ के स्वर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जिले के संतों का सम्मान और उनका आशीर्वाद समिति की तरफ से प्राप्त किया गया। इसके साथ ही कुंभ के स्वर कार्यक्रम में भजन संध्या में डॉ0 सोमा घोष ने कुंभ पर अनेक गीत गाए। संतों के समागम में कुंभ पर विस्तृत रूप से बखान किया गया।

महाकुम्भ 2025 को लेकर संत समागम समारोह का भव्य आयोजन किया गया। डिजिटल महाकुम्भ प्रोमो के तहत हुए कार्यक्रम में संतों का सम्मान किया गया। पद्मश्री सोमा घोष ने भजन प्रस्तुत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया। राना बेनी माधव बक्स सिंह स्मारक समिति के बैनर तले कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ मौजूद रहे।

सनातन धर्म पीठ बड़ा मठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानन्द गिरि

सनातन धर्म पीठ बड़ा मठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानन्द गिरि ने कहा कि आज धार्मिक कार्य करने के लिए समिति बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि कुंभ का जो स्वरूप है, हमारे जीवन में विभिन्न चीजों को जागृत करता है। देवता को मिलाने का काम कुंभ ने किया है। हम लोग रायबरेली में बैठकर महाकुंभ पर चर्चा कर रहे हैं। यह बहुत ही गौरव का विश्व है। हमने अपने अंदर से भी कुंभ मनाना है।

शहर के छोटी बाजार स्थित दैवी सम्पद मण्डल आश्रम के स्वामी ज्योतिर्मयानन्द सरस्वती ने कहा कि सदा बोध सनातना यह सदा से ही रहा है और यह किसी भी व्यक्ति विशेष द्वारा चलाया नहीं गया है। यह मानव मात्र नहीं बल्कि प्राणी का कल्याण करने हेतु है। उन्होंने कहा कि अब हम वैचारिक रूप से संक्रिण होते चले आ रहे हैं। ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः’के अनुसार ही हम लोग कार्य करते रहे हैं और यही हमें विश्व में सबसे अलग बनाती है।

परमात्म बोध आश्रम के महराज दण्डी स्वामी

परमात्म बोध आश्रम के महराज दण्डी स्वामी ने कहा कि कुंभ का सौभाग्य सिर्फ हमारे देश को मिल रहा है। दुनिया में हम लोग सबसे अनोखे हैं कि हमने इस धरा पर जन्म लिया है। महाकुंभ के विशेष मौके पर स्मारक समिति ने कार्यक्रम को आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है, वह वास्वत में बहुत ही प्रेरणादायक है। यह हर 12 वर्ष में आयोजित होता है और हम अपनी जिंदगी में सुधार करना है।

राणा बेनी माधव स्मारक समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेते हुए इस कुंभ में भागीदारी जताते हुए संतों का समागम करने का निर्णय लिया गया। आज अपने आशीष के लिए इन संतों की उपस्थिति से अध्यात्मिक और धार्मिक का तेज प्राप्त हो रहा है। वहीं उपमेंद्र सिंह द्वारा संतों का सम्मान किया गया।

इन संतों का हुआ सम्मान

संत समागम में जिले के प्रसिद्ध संतों का सम्मान की कड़ी में बालेश्वर मंदिर के झिलमिल महराज, गंगापुर कुटी राम जानकी आश्रम के 108 महाराज राम वचन दास जी महाराज, महराजगंज स्थित बबुरिहा आश्रम के लक्ष्मण दास महाराज, गौरा आश्रम के स्वामी विजय राव दास जी, स्वामी नरेंद्रदेवानंद सरस्वती, गोपाल शरण जी महाराज, कथा व्यास गोविंद भाई जी, संकट मोचन आश्रम डलमऊ के महंत श्रीकृष्णा बिहारी जी का सम्मान और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके साथ ही शहर के प्रसिद्ध मंदिरों के पुजारी ओम प्रकाश मिश्रा, अक्षत तिवारी, भीमशंकर द्विवेदी, रामकेश, नीलेश मिश्रा, दीपू मिश्रा, गंगा प्रसाद पाण्डेय, पीयूष तिवारी, शिव बहादुर बाजपेई समेत 20 पुजारियों का सम्मान किया गया। जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह और जेलर हिमांशु रौतेला का संतों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सूरज शुक्ला ने किया।

इस मौके पर स्मारक समिति के संरक्षक इंद्रेश विक्रम सिंह, राजा राकेश प्रताप सिंह, अशोक सिंह रामपुरी, रविंद्र सिंह, हरिहर सिंह, डॉ0 मनीष चौहान, डॉ0 आशुतोष सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, विवेक विक्रम सिंह, राजेंद्र बहादुर सिंह, बबलू केसरिया, लखन सिंह, उमेश सिकरिया, शिव कुमार सिंह, डायट प्राचार्य जेपी सिंह, विजय सिंह बघेल, प्रमेन्द्र पाल गुलाटी, राकेश सिंह, एसपी सिंह, शिवम सिंह, गोविंद खन्ना, ममता कुबेले, डॉ0 रवि प्रताप सिंह, डॉ0 चम्पा श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, डॉ0 आरबी श्रीवास्तव, सुभाष महर्षि आदि लोग उपस्थित रहे।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story