TRENDING TAGS :
Raebareli News: शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार देने का काम कर रही है सेवा भारती
Raebareli News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने बताया इंदिरा नगर के बगल में रह रहे कुछ कूड़ा बीनकर जीवन यापन करनें वाले गरीब परिवार बदलते मौसम की वजह से बीमारी व कुपोषण से ग्रसित हैं।
Raebareli News: निर्धन अशिक्षित कुपोषित बच्चों महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करते नजर आए आज संघ के कुछ कार्यकर्ता। नगर क्षेत्र के मलिन बस्ती में दर्जनों परिवारों के लिए स्वास्थ्य कैंप का किया आयोजन जिसमें एम्स रायबरेली मेडिकल के छात्र छात्राएं शामिल हुए ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने बताया इंदिरा नगर के बगल में रह रहे कुछ कूड़ा बीनकर जीवन यापन करनें वाले गरीब परिवार बदलते मौसम की वजह से बीमारी व कुपोषण से ग्रसित हैं। वह इलाज करा पाने में समर्थ व सजग नहीं हैं,तो ऐसी दशा में उन्हे संगठन की मदद से उनके इलाज व जागरूक करनें का प्रयास किया गया । दर्जनों बच्चे अशिक्षा और कुपोषण से ग्रसित मिलें ।झोपड़ियों के आसपास गन्दगी का अम्बार दिखा । सेवा भारती के प्रान्त संगठन मंत्री भास्कर ने अभिभावकों को जीवन यापन हेतु कई कुटीर व्यापार के सम्बन्ध में बताया और बालक बालिकाओं को शिक्षित करने के प्रेरित किया
वहां पहुंची डाक्टर पूजा द्विवेदी व डाक्टर सुरभि त्रिपाठी के साथ वर्तिका सिंह रिशिका कुमारी नितिन यादव डाक्टर विष्णु त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ घरेलू उपचार व साफ़ सफाई के प्रति जागरूक किया। साथ ही साबुन, शैंम्पू, कैल्सियम, आयरन, विटामिन साथ आवश्यक दवाओं का वितरण किया। संघ के जिला प्रचारक अमरजीत विशेष रूप से शिक्षा से वंचित कुपोषण से ग्रसित गर्भवती महिला बच्चे के प्रति चिंता जताई बुजुर्ग महिलाओं सहित लगभग 98 बच्चे गर्भवती महिलाए लाभान्वित हुए सेवा भारती के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने डाक्टर एवं एम्स मेडिकल छात्र छात्राओं व डाक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया। पंकज त्रिपाठी, विपुल श्रीवास्तव, शिवम् नीलेश श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा।